होम / Delhi Cheapest Shoes Market: अगर खरीदना चाहते है कम दाम में अच्छे फुटवियर, तो इस खबर पर डालें नजर

Delhi Cheapest Shoes Market: अगर खरीदना चाहते है कम दाम में अच्छे फुटवियर, तो इस खबर पर डालें नजर

Divya Gautam • LAST UPDATED : January 22, 2023, 5:57 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Cheapest Shoes Market: अगर खरीदना चाहते है कम दाम में अच्छे फुटवियर, तो इस खबर पर डालें नजर

दिल्ली अपने टूरिस्ट प्लेसों की वजह से काफी फेमस हैं देश-विदेशों से लोग यहां घूमने आते हैं यहां के बाजार हर पूरी दुनिया में काफी फेमस हैं हम आपको दिल्ली के कुछ खास बाजारों के बारे में बताएंगे जो सिर्फ जूतों के लिए जानी जाती है दिल्ली में कुछ ऐसे मार्केट हैं जहां आप बेहद कम दामों में ब्रांडेड जूते खरीद सकते हैं खास बात ये है कि दिल्ली में इस तरह के बाजार एक-दो नहीं बल्कि कई हैं।

लाजपत नगर मार्केट

साउथ दिल्ली का सबसे बड़ा मार्केच लाजपत नगर कुर्तियों और इंडियन ड्रैसेज  की कई सारी रेंज के लिए जाना जाता है।  सिर्फ कुर्ती ही नहीं अगर आपको अपने लिए परफेक्ट इंडियान जूतिया खरीदनी हों तो आप लाजपत नगर का रुख कर सकते हैं। यहां आपको कई वैरायटी और रेंज में बैली और जूतियां खरीदने को मिल जाएंगी इसके अलावा आप यहां फॉर्मल शूज के साथ कोल्हापुर के चप्पल और रंग-बिरंगे फ्लीप-फ्लॉप खरीद सकती हैं।

महिपालपुर फैक्टी आउटलेट

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें महिपालपुर रोड पर कई फैक्ट्री आउटलेट दिखते होंगे। इन फैक्ट्रियों में स्टॉक काफी जमा रहता है, इसलिए यहां जूतों की कीमत एमआरपी से काफी कम दर पर होती है। एडिडास, नाइके, वुडलैंड, प्यूमा और रीबॉक कुछ ऐसे आउटलेट हैं, जिन्हें आप काफी अच्छी-अच्छी डिजाइनिंग के साथ बढ़िया कीमतों पर खरीद सकते हैं। आपको एमआरपी पर आमतौर पर 30 से 40% की छूट मिल जाएगी।

आर्य समाज मार्केट

आपने इस मार्केट का नाम ज़रूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फेमस मार्केट उत्तम नगर में मौजूद है। इस मार्केट को लेकर कहा जाता है कि यहां ट्रेंडिंग आउटफिट से लेकर सस्ते-सस्ते फुटवियर मिलते हैं। यहां आप लगभग 150 रुपये से लेकर 400 रुपये के अंदर एक में एक बेहतरीन और डिजाइनर हिल्स खरीद सकते हैं की कॉपी भी यहां सकते हैं।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT