संबंधित खबरें
MahaKumbh:महाकुंभ में जाना हुआ महंगा, अचानक सात गुना बढ़ गए टिकटों के दाम, कीमत सुन उड़ जाएगी होश
Viral Video: ट्रेन के टॉयलेट में चाय वाले ने किया ऐसा काम, देख लोगो ने कहा-चाय पीना छोड़ दूंगा
Pushpak Express Train Accident: कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम? हादसे वाली जगह पर तुरंत कैसे पहुंच जाता है बचाव दल?
मुगलकाल का सबसे अय्याश बादशाह, जो अपने हरम में रखता था किन्नर, मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली बूटियां खाकर करता था ऐसा काम…
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
India News (इंडिया न्यूज), Dimani Vidhan Sabha Seat: मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई हो रहा है। 2023 विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेता जीत के दम भर रहे हैं। इस बीच यहां के मुरैना जिले के तहत आने वाली दिमनी सीट की खासे चर्चा हो रही है। इस बार इस सीट की जिम्मेदारी बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कंधो पर डाली है। बतां दे कि इनका नाम सीएम पद के भाी लिए लिया जा रहा है।
इस रेस में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। 2018 में जब विधानसभा चुनाव हुआ था तब इस सीट से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व गिर्राज दंडोतिया ने की थी। उन्हें जीत मिली थी। हालांकि जीतने के उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। जान लें कि 2020 में यहां उपचुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर भिडौसा ने जीत का झंडा फहराया था। यह चुनावी मैदान है यहां कब क्या हो जाएगा कोई नहीं जानता। जीत का दावा तो कई पार्टियां कर रही हैं लेकिन जनता किसे अपना प्यार देगी ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन उससे पहले यहां का चुनावी इतिहास और समीकरण समझ लेते हैं।
यह जिला डकैती के लिए जाना जाता है। मुरैना जिले के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं। जिसमें 6 सीटों में से 2 पर बीजेपी का कब्जा है। जबकि 4 सीटों को कांग्रेस ने अपने नाम कर लिया है। यहां के दिमनी सीट 2020 में काफी चर्चा में थी। एक जमाना था जब यहां पर बीजेपी की पकड़ मजबूत थी। अब इस सीट पर कांग्रेस का बोलबाला है। वापस से बीजेपी इस सीट पर अपना दबदबा कायम करना चाह रही है इसी फिराक में बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी की ओर से दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री तोमर 15 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं।
दिमनी सीट का राजनीतिक इतिहास बड़ा रोमांचित रहा है। इस सीट पर से बीजेपी की पकड़ जितनी तेजी से घटी है उतनी ही तेजी से कांग्रेस की मजबूत हुई है। साल 2008 चलते हैं जब यहां से बीजेपी को आखिरी बार जीत मिली थी। तब से बीजेपी जीत की राह देख रही है। इस रेस में बहुजन समाज पार्टी भी आगे है। इस सीट पर उसकी भी पकड़ अच्छी है। यहां से इस पार्टी ने 2003 के चुनाव में जीत दर्ज की थी। 2008 से भी पीछे चलें तो 1990 के बाद से बीजेपी ने अब तक यहां से 4 बार जीत का स्वाद चखी है। लेकिन जीत का सिलसिला 2008 में थम गया।
साल 2013 के चुनाव में बसपा ने बाजी मारी और पार्टी के बलवीर सिंह दंडोतिया ने जीत हासिल की। इसके बाद कांग्रेस ने भी 2 बार जीत का सहरा पहना है। फिर 2018 के बाद 2020 के उपचुनाव में भी कांग्रेस ने अपना दमखम दिखाया। इस सीट पर कांटे की टक्कर है। दिमनी विधानसभा सीट पर 3 दलों के बीच नाक की लड़ाई है।
साल 2003 तक यह सीट पर एससी वर्ग का दबदबा रहा। यह सीट उनके लिए आरक्षित रहा। 1998 से लेकर 2003 तक बीजेपी यहां से जीतती रही। साल 2008 में इस सीट को सामान्य सीट घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.