संबंधित खबरें
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा नीलामी (ipl auction 2022 date) 12 और 13 फरवरी को बंग्लुरू में होने वाली है। यह आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी नीलामी होगी। इसमें 590 खिलाड़ी दांव पर लगे हैं और सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने टीमों के लिए कागजी गणित करने में व्यस्त हैं। आईपीएल 2022 दो नई टीमों के साथ आ रहा है। यानी अब 10 फ्रेंचाइजी के बीच मुकाबले होंगे। इस बार लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमों को आईपीएल में शामिल किया गया है। तो आइए जानते हैं आईपीएल 2022 मेगा आक्शन के बारे में।
कितने खिलाड़ियों ने करवाया था रजिस्ट्रेशन?
आईपीएल 2022 यानी सीजन-15 के लिए नीलामी 12 फरवरी और 13 फरवरी को बंग्लुरू में की जाएगी। इस बार आईपीएल में 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी थे। लेकिन आईपीएल नीलामी के लिए बीसीसीआई ने कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी के लिए 228 कैप्ड खिलाड़ी, 355 अनकैप्ड खिलाड़ी और सात असोसिएट देशों से हैं। अनकैप्ड खिलाड़ी वे होते हैं, जिन्होंने अब तक अपने देश के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
नीलामी में 370 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 14 देशों के 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में आस्ट्रेलिया के 47 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के 34 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका के 33 खिलाड़ी, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 24-24 खिलाड़ी, श्रीलंका के 23 खिलाड़ी, अफगानिस्तान के 17 खिलाड़ी, बांग्लादेश और आयरलैंड के 5-5 खिलाड़ी, नामीबिया के 3, स्कॉटलैंड के 3 और नेपाल, यूएसए और जिम्बॉम्बे के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।
दो करोड़ रुपए के बाद 1.5 करोड़ रुपए और एक करोड़ रुपए की कैटेगरी हैं। 1.5 करोड़ रुपए की कैटेगरी में 20 खिलाड़ी और एक करोड़ रुपए की कैटेगरी में 34 खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा 50 लाख और 20 लाख बेस प्राइस वाली कैटेगरी भी हो सकती हैं।
आठ पुरानी टीमों के पास नीलामी से पहले ही अपनी टीमों में शामिल खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने यानी रिटेन करने का मौका था। वहीं दो नई टीमों के पास नीलामी से पहले कुछ खिलाड़ियों को खरीदने का मौका था। नीलामी से पहले आठ टीमों ने कुल मिलाकर 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि दो नई टीमों ने छह खिलाड़ियों को साइन किया।
आईपीएल 2022 में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद नजर आएंगी। लखनऊ ने केएल राहुल को कप्तान बनाया है, जबकि अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या को कप्तान चुना है। लखनऊ ने नीलामी से पहले राहुल के अलावा मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को साइन किया है। वहीं अहमदाबाद ने पंड्या के अलावा, राशिद खान और शुभमन गिल को चुना है। लखनऊ को संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए और अहमदाबाद को सीवीसी कैटिपल ग्रुप ने 5625 करोड़ रुपए में खरीदा है।
इस बार की नीलामी के लिए रिटेन के नियम अनुसार एक टीम अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी। किसी भी टीम को अधिकतम 3 भारतीय खिलाड़ियों और 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत थी। साथ ही कोई भी टीम अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी।
प्रत्येक टीम के पास नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपए का थे। इनमें से नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने या साइन करने पर खर्च हुए पैसे घट जाते हैं और बाकी बची रकम से ही टीमें नीलामी में हिस्सा लेंगी।
आईपीएल 2022 नीलामी में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी अफगानिस्तान के 17 साल के स्पिनर नूर अहमद हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र में बिग बैश लीग में डेब्यू किया था। वहीं साउथ अफ्रीका के 42 वर्षीय स्पिनर इमरान ताहिर इस साल की नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
READ ALSO: Virat Kohli Gave Tips To IND U-19 Team: विराट कोहली ने अंडर-19 प्लेयर्स को दिए जीत के टिप्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.