संबंधित खबरें
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा, आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदे, कई लोगों की मौत
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Life Story Of Vladimir Putin: यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने के बाद रूस की चारो तरफ सिर्फ निंदा ही हो रही है। कहते हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन हमले से पहले क्रीमिया और रोमानिया देश में भी अपनी ताकत दिखा चुके हैं। आपको बता दें कि यूक्रेन हमले के बाद से पुतिन काफी चर्चाओं हैं लेकिन उनकी पर्सनल जिंदगी में बहुत अलग हैं। तो चलिए जानते हैं कि पुतिन के परिवार के बारे में, उनकी पर्सनल जिदंगी के क्या राज हैं।
Putin with his wife Lyudmila (फाइल फोटो)
राष्ट्रपति पुतिन ने साल 1983 में ल्यूडमिला अलेक्जेंड्रोवना ओचेरेत्नाया से शादी की थी। 30 साल साथ रहने के बाद साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया। पुतिन और ल्यूडमिला की दो बेटियां-मारिया और कटरीना हैं। मारिया का जन्म साल 1985 में लेनिनग्राद में हुआ था और कटरीना का जन्म साल 1986 में जर्मनी में हुआ था। पुतिन से अलग होने के बाद ल्यूडमिला ने अपने से 21 साल छोटे एक बिजनेसमैन से शादी कर ली।
रूस की फर्स्ट लेडी रह चुकीं ल्यूडमिला ने पुतिन से अलग होने के दौरान कहा था, ‘हमारी शादी टूट रही है कि हम लोग बमुश्किल ही एक-दूसरे को देख पाते हैं। व्लादिमीर अपने काम में व्यस्त रहते हैं। हमारे बच्चे भी बड़े हो गए हैं और अपनी-अपनी जिंदगी जी रहे हैं। और मुझे पब्लिशिटी पसंद नहीं है।’ ल्यूडमिला एक भाषाविद हैं। उन्होंने लेनिनग्राड स्टेट यूनिवर्सिटी स्पेनिश भाषा से स्नातक की पढ़ाई की। फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम किया। साल 1990 से 1994 तक लेनिनग्राड स्टेट यूनिवर्सिटी में छात्रों को जर्मन भाषा की शिक्षा दी।
Putin’s daughters Maria and Katrina Tikhonova
एलिना एक रूसी राजनेता, मीडिया मैनेजर और एक रिटायर्ड रिदमिक जिम्नास्ट हैं। एलिना को अब तक के सबसे कामयाब जिम्नास्ट्स में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में दो ओलंपिक मेडल, 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 21 यूरोपियन चैंपियनशिप मेडल अपने नाम किए। बताया जाता है कि राष्ट्रपति पुतिन और ल्यूडमिला के तलाक के बाद एलिना को ‘रूस की फर्स्ट लेडी’ बताया जाने लगा था। तब एलिना ने सार्वजनिक तौर पर रूसी राष्ट्रपति की पार्टनर होने से इनकार किया था।
READ ALSO: Russia Ukraine War vs United Nations : क्या रूस से वीटो पावर छीनकर सुरक्षा परिषद से किया जाएगा बाहर?
2008 में दिमित्री मेदवेदेव ने राष्ट्रपति चुनाव जीता और प्रधानमंत्री के रूप में पुतिन को नियुक्त किया। सितंबर 2011 में, कानून में बदलाव के परिणामस्वरूप राष्ट्रपति पद के कार्यकाल की अवधि चार साल से बढ़ाकर छह साल हो गयी। एवं पुतिन ने 2012 में राष्ट्रपति पद के लिए एक तीसरे कार्यकाल की तलाश में चुनाव लड़ने करने की घोषणा की, जिसके चलते कई रूसी शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। मार्च 2012 में उन्होंने यह चुनाव जीता और वर्तमान में 6 वर्ष के कार्यकाल की पूर्ति कर रहे हैं। 2018 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 76 फीसदी वोट हासिल करने के पश्चात वे अगले कार्यकाल के लिए भी निर्वाचित हुए हैं।
Life Story Of Vladimir Putin
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.