ADVERTISEMENT
होम / देश / Fashion Tips: फैशन में टॉप पर है हरा रंग, एथनिक लुक में इस तरह करें शामिल

Fashion Tips: फैशन में टॉप पर है हरा रंग, एथनिक लुक में इस तरह करें शामिल

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : January 23, 2023, 7:13 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Fashion Tips: फैशन में टॉप पर है हरा रंग, एथनिक लुक में इस तरह करें शामिल

ग्रीन कलर आजकल हम महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है ग्रीन कलर में न केवल वेस्टर्न आउटफिट्स ही नहीं बल्कि एथनिक आउटफिट्स को भी देखा जा रहा है। बॉलीवुड में ऐसी बहुत सारी सेलिब्रिटीज हैं, जिन्हें ग्रीन आउटफिट्स में देखा जा रहा है इनमें से कुछ वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं तो कुछ एथनिक लुक में अगर आप ग्रीन कलर में अपने लिए एथनिक लुक तलाश रही हैं, तो आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट ग्रीन एथनिक आउटफिट्स की झलक दिखाएंगे, जिनसे आप स्टाइल टिप्‍स ले सकती हैं-

इंडो-वेस्टर्न लुक

इस तस्‍वीर में रकुल प्रीत इंडो-वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं रकुल ने ‘द लिटिल ब्‍लैक बो’ फैशन ब्रांड द्वारा डिजाइन किया हुआ बांधनी प्रिंट वाला प्लाजो पहना हुआ है और ब्रालेट ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की एथनिक जैकेट कैरी की है।

रकुल का यह लुक बहुत ही डिफरेंट नजर आ रहा है अगर आपको भी ग्रीन कलर में इंडो-वेस्टर्न लुक की तलाश है तो आप इस तरह के लुक को अपने अंदाज में कस्टमाइज करके कैरी कर सकती हैं।

आप अगर ब्रालेट ब्लाउज कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो उसकी जगह पर आप क्रॉप टॉप भी क्‍लब कर सकती हैं, साथ ही आप ब्लेजर की जगह पर श्रग या केप भी पहन सकती हैं।

green clothes in fashion

लहंगा स्कर्ट लुक

इस तस्‍वीर में जाह्नवी कपूर ने ग्रीन कलर की लहंगा स्कर्ट पहनी है, फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन की है इस लहंगा स्कर्ट के साथ जाह्नवी ने स्‍टाइलिश चोली भी पहनी हुई है आप चाहें तो इस तरह की लहंगा स्कर्ट के साथ आप क्रॉप टॉप भी कैरी कर सकती है।

 

बाजार में आपको इस तरह की लहंगा स्‍कर्ट में ढेरों वैरायटी मिल जाएगी और आप इस तरह की स्कर्ट किसी अच्‍छे टेलर से स्टिच भी करवा सकती हैं।

आप क्रेप, शिफॉन और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक से इस तरह की लहंगा स्कर्ट बनवा सकती हैं।

style tips for green colour outfits

सिल्क लहंगा

बनारसी सिल्क लहंगा काफी समय से ट्रेंड में है और इस तरह का लहंगा घर पर रखी किसी पुरानी साड़ी से ही बनवा सकती हैं अगर आपको ग्रीन सिल्क लहंगा कैरी करना है, तो आपको इस तस्‍वीर को देखना चाहिए एक्ट्रेस शायनी गुप्ता ने फैशन डिजाइनर पायल खंडेलवाल का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना हुआ हैं।

आप अगर पूरा ग्रीन लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप ग्रीन लहंगे के साथ रेड, पिंक और येलो बनारसी सिल्क फैब्रिक की चोली कैरी कर सकती हैं।

बाजार में तो आपको इस तरह का लहंगा मिल ही जाएगा, मगर आप किसी अच्छे फैशन डिजाइनर से भी ऐसा लहंगा स्टिच करवा सकती हैं।

green outfits for ladies

Tags:

ग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT