संबंधित खबरें
बारिश की वजह से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम?
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
बाजार में आपको इयररिंग्स में एक से बढ़कर एक डिजाइनर इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन सब में जो बात झुमकों की होती है, वह किसी और में नहीं होती है। आपको मार्केट में गोल्ड से लेकर आर्टिफिशियल दोनों ही तरीके के झुमके मिल जाएंगे। आप चाहें तो इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकते हैं। आइए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ झुमकों के डिजाइन जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं सबसे यूनिक और खूबसूरत।
कश्मीरी झुमके देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। ये लेयर में डिजाइन किए जाते हैं। इनमें एक या दो लेयर होती हैं जो कान के पीछे से लटकते हैं।
अगर आपकी गर्दन छोटी है तो कश्मीरी झुमके आपके लिए परफेक्ट चॉइस होंगे।
इसमें आपको शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की डिजाइन मिल जाएंगी। आप फेस्टिवल के अनुसार इन झुमकों की डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड के साथ मोती और कुंदन वर्क भी आसानी से मिल जाएगा।
अगर आप बाजार से आर्टिफिशियल कश्मीरी झुमके खरीद रही हैं, तो आपको 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी।
अगर आप सिंपल और कुछ यूनिक इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
बाजार में आपको आर्टिफिशियल सूर्यकंठी झुमका मात्र 40 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में मिल जाएंगे।
आपको छोटे सूर्यकंठी झुमका से लेकर हैवी सूर्यकंठी झुमका में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
आप छोटे सूर्यकंठी झुमका को आसानी से डेली वियर में पहन सकती हैं।
ये आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगा सकते हैं। खासतौर पर अगर आप बहुत हैवी और भड़कीली झुमके नहीं पहनना चाहती हैं, तो शॉर्ट सूर्यकंठी झुमका डिजाइन आपके लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन हैं।
मीनाकारी झुमके की सबसे खूबसूरत बात उनके रंग होता है। ये हमेशा आपको पहनने में क्लासी लुक देता है।
आपको बाजार में इन झुमकों में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
आप इन्हें ऑर्डर देकर भी बनवा सकती हैं या फिर आप इन्हें बाजार से भी खरीद सकती हैं। साथ ही आप इन्हें सलवार सूट और साड़ी के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.