India News ( इंडिया न्यूज़ ) Vijay Mishra Sentenced to 15 Years: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को MP-MLA कोर्ट ने सिंगर से रेप मामले में 15 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने विधायक विजय मिश्रा पर एक लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, वाराणसी की रहने वाली गायिका ने साल 2020 में गोपीगंज कोतवाली में रेप केस दर्ज कराया था और पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर आरोप लगा था कि उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए गायिका का घर बुलाकर रेप किया था।
बता दें, विजय मिश्रा के बेटे और नाती को बरी कर दिया गया है। पीड़िता बेटे और नाती को बरी करने के कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट है और वह इसके खिलाफ हाईकोर्ट में जाएगी। विजय मिश्रा के खिलाफ 83 मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले विजय मिश्रा को आर्म्स एक्ट में 2 बार सजा हो चुकी है। भदोही कोर्ट ने पहली बार 17 अक्टूबर 2022 को 2 साल की सजा सुनाई थी और 10 हजार का जुर्माना लगाया था।
पीड़िता ने कहा, विधायक विजय मिश्रा ने साल 2014 में रेप के बाद उसे धमकी दी थी कि इस के बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार समेत सब मारे जाएंगे। इस वजह से वह कई साल तक चुप रही। लेकिन साल 2017 में प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद विजय मिश्रा और दूसरे बाहुबलियों पर शिकंजा कसना शुरू हुआ तो पीड़िता ने भी साहस जुटाया और उसने विजय मिश्रा, उसके बेटे और पोते के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया था। तभी से पीड़िता ने सजा दिलवाले के लिए ठान लिया था।
ये भी पढ़ें – Mianwali Terror Attack: सेना ने मार गिराए 9 फिदायीन, 3 एयरक्राफ्ट और फ्यूल टैंकर तबाह
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sharda Sinha Health: महान लोक गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य…
India News (इंडिया न्यूज), Bar Association Election: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आज बार एसोसिएशन…
India News (इंडिया न्यूज),Sharda Sinha Viral Song: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा, जिन्हें 'बिहार कोकिला'…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Chhath 2024: महापर्व छठ के अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन…
India News (इंडिया न्यूज), Municipal Council: मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वच्छता मिशन सर्वे जल्द…
Greater Noida Minakshi Sociaty: मीनाक्षी सोसाइटी के निवासी इस घटना से काफी डर गए थे,…