ADVERTISEMENT
होम / देश / Harvey Weinstein: अमेरिकी फिल्म निर्माता को मिली 16 साल कारावास की सजा, यौन शोषण का था मामला

Harvey Weinstein: अमेरिकी फिल्म निर्माता को मिली 16 साल कारावास की सजा, यौन शोषण का था मामला

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : February 24, 2023, 3:04 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Harvey Weinstein: अमेरिकी फिल्म निर्माता को मिली 16 साल कारावास की सजा, यौन शोषण का था मामला

अमेरिकी फिल्म निर्माता हार्वे वाइंस्टीन की जिंदगी अब जेल में कटने वाली है। फिल्ममेकर पर यौन शोषण और रेप जैसे संदिग्ध आरोप लगे है। हाल ही में कोर्ट की सुनवाई के बाद हार्वे वाइंस्टीन को कोर्ट ने दोषी पाया। हार्वे वाइंस्टीन को रैप और यौन उत्पीड़न मामलों में दोषी करार करते हुए उन्हें 16 साल की सजा सुनाई गई है। लॉस एंजिल्स में हुई जांच करने के दो महीने बाद बीते दिन यानी गुरुवार को हार्वे वाइंस्टीन को 16 साल जेल की सजा हो गई है।

  • 10 साल पहले लगे थे आरोप
  • यूरोपीय मॉडल ने लगाए थे आरोप
  • वाइंस्टीन पर 100 से अधिक महिलाओं ने लगाए है आरोप 
10 साल पहले लगे थे आरोप

दरअसल लगभग 10 साल पहले हार्वे वाइंस्टीन पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस महिला के आरोपों को सही मानते हुए वकीलों ने कहा कि हार्वे वाइंस्टीन ने यंग एक्ट्रेसेस के साथ एक नहीं बल्कि कई बार ऐसा काम किया है। दिसंबर 2020 में हुई सुनवाई के दौरान सारी जांच और सबूत को देखते हुए हार्वे वाइंस्टीन को रेप और यौन शोषण के आरोप में दोषी पाए गए। जिसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क में 23 साल की सजा सुनाई गई थी। आज 16 साल सजा सुनाई गई है।

यूरोपीय मॉडल ने लगाए थे आरोप

जानकारी के अनुसार एक यूरोपीय मॉडल ने हार्वे वाइंस्टीन पर ये सभी आरोप लगाए थे मॉडल ने गवाही में बताया कि साल 2013 में एलए इटालिया फिल्म फेस्टिवल के बाद मिस्टर सी होटल में वाइंस्टीन ने उनका रेप किया था हार्वे वाइंस्टीन 71 साल के होने वाले हैं ऐसे में अब लगभग उनका बचा हुआ पूरा जीवन कारावास में ही कटने वाला है। हार्वे वाइंस्टीन हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर है और वह एक बडे़ आदमी भी है।

वाइंस्टीन पर 100 से अधिक महिलाओं ने लगाए है आरोप 

हालांकि, अभी उनकी टीम वाइंस्टीन को जेल से बाहर निकालने के लिए लड़ रही है। लॉस एंजिल्स में, उनके वकीलों, मार्क वर्क्समैन और एलन जैक्सन ने जनवरी में एक नए जूरी के साथ एक नए मुकदमे का अनुरोध करने के लिए एक प्रस्ताव दायर किया, जिसे न्यायाधीश ने सजा सुनाए जाने से पहले गुरुवार को खारिज कर दिया। वाइंस्टीन पर 100 से अधिक महिलाओं द्वारा आरोप लगाया गया है। ये सभी सार्वजनिक रूप से यौन शोषण और उत्पीड़न के आरोपों के साथ सामने आई थीं।

ये भी पढ़े- Russia-Ukrain War: रूस-यूक्रेन जंग के एक साल, जानें युद्ध से कितने बदल गए हालात?

Tags:

Entertainment News In HindiHollywood Hindi Newshollywood news in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT