Himachal Bridge Landslide: हिमाचल के चंबा जिले में रविवार सुबह भूस्खलन के बाद एक पुल गिर गया। ऐसे में चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया है। देश के कई राज्यों से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो प्रशासन के लिए अब चिंता बढ़ा रही है। जोशीमठ के बाद अब हिमाचल प्रदेश से सामने आ रहीं भूस्खलन की खबरें भी डरा देने वाली हैं।
कल यानी शनिवार देर रात रावी नदी से सटे चिरचिन्ड नाले पर बना एक पुल (राष्ट्रीय राजमार्ग-154ए) पूरी तरह जमींदोज हो गया। यह पुल चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में था, जो चंबा और भरमौर को पठानकोट से जोड़ता था। चट्टानों में दरार आने की वजह से पुल गिर गया और पूरी तरह ढह गया।
बताया जा रहा है कि शनिवार को पहाड़ खिसकने से चट्टानें इस पुल पर गिर गई और पुल टूट गया। राहत की बात यह है कि हादसे में किसी जन-हानि की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि वाहनों की आवाजाही रुक गई है। ऐसे में भरमौर से लूणा, और लूणा से भरमौर आने-जाने वाले लोग फंस गए हैं।
जानकारी दे दें कि दो दिन में चंबा जिले यह दूसरा पूल टूटा है। इससे पहले भरमौर के होली के चोली का पुल टूटा था। यह पूल ट्रक ओवरलोड होने की वजह से टूटा था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.