संबंधित खबरें
विवेक का अंतिम दीदार कर चीख-चीखकर रोने लगी सृजना, उनकी चीत्कार सुन आंखें हो जाएंगी नम, वीडियो देख कलेजा हो जाएगा छलनी
2050 तक किस हाल में होंगे धरती के इंसान? अचानक प्रकट हुआ टाइम ट्रैवलर…गायब होने से पहले बता गया दिल दहला देने वाली सच्चाई
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
India News (इंडिया न्यूज), Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर मुद्दा बन गया है। कभी पति तो कभी पत्नी अपने मर्यादा की सीमा को लांघ कर रिश्ते को तार तार कर देते हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आई है। जहां बिहार के पटना में एक विवाहित महिला ने अपने ही पति और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे साल 2021 में कतर ले गया। वहां उसने उसे 10 लाख रुपये में एक शेख को बेच दिया। फिर खुद भारत वापस आ गया। जिसके बाद वहां महिला ने कितने जुल्म और अत्याचार सहे और कैसे वह वापस भारत पहुंची, इसकी कहानी सुनकर आपकी आंखें भर आएंगी। दरअसल, भारत लौटने के बाद शख्स ने तीन तलाक लिखकर पोस्ट के जरिए अपनी पत्नी को भेज दिया।
बता दें कि, सिक्योरिटी गार्ड की मदद से महिला ने किसी तरह अपनी बात भारतीय दूतावास तक पहुंचाई। फिर उनकी मदद से भारत वापस आ गई। यहां आकर महिला ने अपनी आपबीती सुनाई। फिर पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। यह मामला दीघा थाना क्षेत्र का है। यहां पटना निवासी एक युवती की शादी 2021 में शाहबाज हसन नामक युवक से हुई थी। तब युवती के परिजनों को बताया गया था कि युवक बिजली विभाग में सरकारी कर्मचारी है। हालांकि शादी के बाद जब युवती ससुराल गई तो पता चला कि उसका पति एक एनजीओ में काम करता है।
इसके बाद उसका पति कतर चला गया। 2021 में ही 29 अक्टूबर को उसने अपनी पत्नी को कतर बुला लिया। वहां वह कुछ दिन पति के साथ रही। युवती ने आरोप लगाया है कि उसने वहां एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के बाद उसके पति ने उसे कतर के शेख को 10 लाख रुपये में बेच दिया। वहीं लड़की के मुताबिक अब उसके सास-ससुर भी उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं।
दरअसल, इस पूरे मामले को लेकर अब लड़की ने राजधानी के दीघा थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इधर, वन स्टॉप सेंटर की ओर से लड़की को कानूनी सहायता मुहैया कराई जा रही है। सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की के ससुराल वालों को घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत नोटिस दिया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.