संबंधित खबरें
भगदड़ में महिला की मौत पर Allu Arjun ने कही थी ये घटिया बात? इस विधायक ने खोली ऐसी जहरीली बात, सुनकर कांप जाएंगे फैंस!
Priyanka Gandhi को उन्हीं की भाषा में याद दिलाया गया 40 साल पुराना कांड, तिलमिलाकर बोलीं 'ये मेरे साथ मत करियो'
6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ J P Nadda ने ली बैठक,2025 तक भारत से मिटाने का बनाया प्लान
GST Council Meeting: निर्मला सीतारमण नहीं पिघलीं…हेल्थ से जुड़ी बड़ी खबर, जानें किन चीजों पर घटा-बढ़ा टैक्स
अंबेडकर के अपमान को कांग्रेस बनाएगी अभियान, रणनीति के तहत इस मुद्दे को देश भर उठाएगी
झाड़ियों में लड़की से साथ पकड़े गए नेताजी! पुलिस ने देखते ही की खातिरदारी! मचा हंगामा
India News (इंडिया न्यूज), India Canada Relations: वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार (19 जून) को कहा कि भारत आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करने में सबसे आगे है और इस वैश्विक खतरे से निपटने के लिए सभी देशों के साथ मिलकर काम करता है। यह टिप्पणी कनाडा की संसद द्वारा हाउस ऑफ कॉमन्स में नामित खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की पहली पुण्यतिथि पर मौन रखकर मनाए जाने के बाद आई है। दरअसल निज्जर की 18 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडाई पुलिस ने हत्या के सिलसिले में चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। वाणिज्य दूतावास ने यह भी घोषणा की कि वह वैंकूवर के स्टेनली पार्क में एयर इंडिया मेमोरियल में 23 जून को एक स्मारक सेवा आयोजित करेगा।
बता दें कि, भारतीय प्रवासियों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि 23 जून को एयर इंडिया की उड़ान 182 (कनिष्क) पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की 39वीं वर्षगांठ है। जिसमें 86 बच्चों सहित 329 निर्दोष लोगों ने नागरिक उड्डयन के इतिहास में सबसे जघन्य आतंकवादी-संबंधित हवाई दुर्घटनाओं में से एक में अपनी जान गंवा दी।मॉन्ट्रियल-नई दिल्ली एयर इंडिया ‘कनिष्क’ उड़ान 182 23 जून, 1985 को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने से 45 मिनट पहले विस्फोट हो गई। जिसमें सवार सभी 329 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश भारतीय मूल के कनाडाई थे। दरअसल, ऑपरेशन ब्लूस्टार के प्रतिशोध में सिख आतंकवादियों पर बम विस्फोट का आरोप लगाया गया था।
23 June 2024 marks the 39th Anniversary of the cowardly terrorist bombing of Air India flight 182 (Kanishka), in which 329 innocent victims, including 86 children, lost their lives in one of the most heinous terror-related air disasters in the history of civil aviation. (2/3)
— India in Vancouver (@cgivancouver) June 18, 2024
बता दें कि भारत द्वारा आयोजित यह स्मारक सेवा ऐसे समय में आयोजित की गई है। जब खालिस्तान आतंकवादियों के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव है। पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को “बेतुका और प्रेरित” बताते हुए खारिज कर दिया है। भारत का कहना है कि दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा कनाडा की धरती से संचालित खालिस्तान समर्थक तत्वों को बिना किसी रोक-टोक के जगह दे रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.