संबंधित खबरें
आंध्र प्रदेश के कॉलेज छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
जेल में संजय रॉय को रोज किस लिए दिए जाएंगे 105 रूपये, शिक्षा मंत्री होगा पड़ोसी, पूरी डिटेल जान रह जाएंगे हैरान
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
Attack on Tripura Ex CM Biplab Deb House: त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब के पैतृक निवास पर मंगलवार रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया है। उनके घर पर उपद्रवियों ने इस दौरान आगजनी औक तोड़फोड़ भी की है। कहा जा रहा है कि कुछ गाड़ियों में भी उपद्रवियों ने आग लगाई। बता दें कि पूर्व सीएम के घर पर ये हमला उनके इस घर पर आने से एक दिन पहले हुई है।
आपको बता दें कि आज बुधवार, 4 जनवरी को उनके पिता की पुण्यतिथि है। इस मौके पर वो यहां पर आकर हवन करने वाले थे। इस हमले में सबकुछ नष्ट कर दिया है। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब का पैतृक निवास गोमती जिले के उदयपुर परगना के जमजुरी गांव में है। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी वहां इक्ट्ठा होकर हंगामा करने लगे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Tripura | We came here to worship Mata Sundari. While I was here, a large number of people came towards our car & attacked me: J Kaushik, SC lawyer & victim, on miscreants' attack at Tripura ex-CM Biplab Deb's ancestral home in Jamjuri pic.twitter.com/svd4enJMJV
— ANI (@ANI) January 3, 2023
जानकारी दे दें कि कुछ सूत्रों ने इस बात का दावा किया है कि पूर्व मुख्मंत्री बिप्लब देब के पैतृक घर पर सीपीएम की साजिश के तहत हमला हुआ है। सीपीएम ने ही यह सब कराया है। मामले को लेकर कहा जा रहा है कि मंगलवार को काकराबन के विधायक रतन चक्रवर्ती ने इस वर्ग के लोगों के साथ एक बैठक की थी। जिसके बाद ही इस घटना तो अंजाम दिया गया। ऐसे में इस बात का शक जताया जा रहा है कि बिप्लब देब के घर पर हुए इस हमले के पीछे सीपीएम का ही हाथ है।
Also Read: नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, केंद्र सरकार के फैसले को रखा बरकरार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.