होम / महाराष्ट्र में 5928 हुई कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या, लगातार तीसरे दिन हजार से ज्यादा मामले दर्ज

महाराष्ट्र में 5928 हुई कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या, लगातार तीसरे दिन हजार से ज्यादा मामले दर्ज

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : April 14, 2023, 8:01 pm IST

Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड के 1152 नए मामले दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार, 14 अप्रैल को जारी किए गए इन आंकड़ों के बाद कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5928 हो गई है। इसके साथ ही 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

24 घंटे में 920 लोग इलाज के बाद रिकवर

राज्य में बीते दिन गुरुवार, 13 अप्रैल को कोरोना महामारी के 1086 नए मामले सामने आए थे। साथ ही एक की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार, 12 अप्रैल को राज्य में 1,115 नए मामले दर्ज किए गए थे। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी की गई कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 920 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में 14 अप्रैल तक कोविड से 80 लाख 126 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं।

राज्य में 98.11 फीसदी है रिकवरी रेट 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर यानि रिकवरी रेट 98.11 परसेंट है। सबसे अधिक केस मुंबई से सामने आ रहे हैं। मुंबई में कोविड के 1643 एक्टिव मामले हैं। वहीं ठाणे में 1056 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से मुंबई में 10और 11 अप्रैल को सभी सरकारी अस्पताल, नगरपालिका अस्पताल और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया था।

Also Read: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT