संबंधित खबरें
आम बजट में घोषित फ्लैगशिप स्कीम ने अपने क्रियान्वयन के पहले दो महीने में, 2 अग्नि परीक्षाएं पास कर ली
Pannus Threat For Maha Kumbh : 'इसे मार-मारकर भगाया जाएगा…' महंत रवींद्र पुरी ने दिया धमाकेदार बयान, खौफ में आ जाएगा खालिस्तानी पन्नू
शाह-मोदी का मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी, यहां भी मिली जबरदस्त मात, केजरीवाल तो आस-पास भी नहीं
फिर दस्तख दे सकती है ठंड हो सकती है बारिश, जाने कैसे रहने वाला है इस हफ्ते मौसम का हाल!
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Russia Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (8 जुलाई) को रूस दौरे पर मॉस्को पहुंचे। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को में एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। इससे पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने एक-दूसरे को गले लगाया और गर्मजोशी से हाथ मिलाया। दोनों नेताओं की यह मुलाकात व्लादिमीर पुतिन के वो-ओगारियोवो स्थित आवास पर चाय के दौरान हुई। रूस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से कहा कि आपमें बहुत ऊर्जा है और आप भारत के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। मैं आपको तीसरी बार फिर से चुने जाने पर बधाई देता हूं। यह आपके काम की वजह से है। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में समर्पित कर दिया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत में हर साल 23 मिलियन बच्चे पैदा होते हैं। इसका मतलब है कि भारतीय अपने भविष्य के लिए योजना बनाते हैं। इसका मतलब है कि भारतीय अपने भविष्य को लेकर सुरक्षित हैं। मैं आपको देखकर बहुत खुश हूं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने राष्ट्र के लिए उनकी सरकार की नीतियों पर भरोसा जताया है। उन्होंने दोनों नेताओं के बीच वार्ता के लिए रूस आमंत्रित करने के लिए व्लादिमीर पुतिन को धन्यवाद दिया। बता दें कि, पीएम मोदी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करने के लिए रूस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। मॉस्को एयरपोर्ट पर उनका स्वागत रूस के प्रथम उप मंत्री डेनिस मंटुरोव ने किया। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
Gratitude to President Putin for hosting me at Novo-Ogaryovo this evening. Looking forward to our talks tomorrow as well, which will surely go a long way in further cementing the bonds of friendship between India and Russia. pic.twitter.com/eDdgDr0USZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2024
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण था। 65 करोड़ लोगों ने मतदान किया है। करीब 60 साल में तीसरी बार कोई सरकार चुनी गई है। यह पहले नेहरू ने किया था और इस बार मुझे अपने देश के लोगों का आशीर्वाद मिला है। दोस्त के घर आना अच्छा लगता है। आपने (पुतिन) मुझे डिनर पर बुलाया और मुझसे बात की। वहीं पीएम मोदी ने एक्स पर भी राष्ट्रपति पुतिन के साथ तस्वीरें साझा की। उन्होंने लिखा कि आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार। हम कल होने वाली अपनी वार्ता की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच मैत्री के बंधन को और मजबूत करने में सहायक होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.