PM Modi in Uttarakhand: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे के बाद आज शुक्रवार को अपने उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। सुबह करीब 8:30 पर पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। जिसके बाद 9 बजे पीएम केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
आपको बता दें कि केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल पर जाकर उनके दर्शन करेंगे। फिर 9:25 पर पीएम सरस्वती आस्था पथ और मंदाकिनी आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ जाएंगे। सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर वह बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे।
जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिसके बाद करीब 12:30 पर पीएम मोदी माणा गांव में सड़क तथा रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। दोपहर करीब 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अराइवल प्लाजा तथा झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के साथ इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह भी मौजूद रहेंगे। जानकारी दे दें कि केदारनाथ से गौरीकुंड को
प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचेंगे। यहां पर वह विराजमान भगवान रामलला की पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। उसके बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान पीएम भगवान श्री राम के राज्य-अभिषेक में शामिल होंगे।
Also Read: शिवराज पाटिल का गीता पर विवादित बयान, कहा- महाभारत में श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कही जिहाद की बात
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.