संबंधित खबरें
Sky Force Trailer: पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाते नजर आएंगे Akshay Kumar संग Veer Pahariya, ट्रेलर से किया बुरा हाल फिर अभी तो 'पिक्चर बाकी है मेरे यार'
'मुझे मां पसंद थी, बेटी नहीं', बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा के लिए ये क्या बोल गए साउथ पर राज करने वाले दिग्गज निर्देशक ?
कौन है Janhvi Kapoor का होने वाला देवर? जो कल मचाएगा तबाही…अक्षय कुमार से है कनेक्शन
हिंदू धर्म छोड़ मुस्लिम धर्म को अपनाने की सजा भुगत रही हैं बॉलीवुड की ये 2 एक्ट्रेस, फैंस के दिलों से भी उतरती जा रही है ये फेमस अदाकारा
मुकेश अंबानी नहीं ये वो मुस्लिम शख्स है एंटीलिया का मालिक? खुल गया दुनिया के सबसे महंगे घर के पीछे का राज
'वो 10 लोगों को इकट्ठा करेगा और…',पत्नी ने खोली गोविंदा की पोल, सुनीता क्यों बोलीं 'नहीं चाहिए ऐसा पति'?
India News (इंडिया न्यूज़), Rajinikanth Birthday: लोग जिस उम्र में फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने लगते हैं, उसी उम्र में रजनीकांत आज भी फिल्मों में हीरो का ही रोल निभाते हैं। आज रजनीकांत 73 साल के हो गये है। लेकिन आज भी वह अपना जतवा बरकार रखा हुआ है।
बता दें कि, रजनीकांत हर साल 12 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस खास मौके पर चलिए आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं। उन्हें साउथ इंडस्ट्री में लोग भगवान मानते हैं। जब भी रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस उनके पोस्टर पर दूध चढ़ाते हुए दिखते हैं।
वहीं, पिछले पांच दशक में रजनीकांत ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दिया हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अपने पूरे करियर में रजनीकांत ने शोहरत के साथ ही दौलत भी जमकर कमाई है।
पिछले पांच दशक में रजनीकांत ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दिया हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अपने पूरे करियर में रजनीकांत ने शोहरत के साथ ही दौलत भी जमकर कमाई है।
रजनीकांत की नेट वर्थ 430 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास लग्जरी कारें, बंगला के साथ ही सुख-सुविधाओं से जुड़ी तमाम चीजें हैं लेकिन आज भी वह सादगी भरी जिंदगी जीते हैं। वह पब्लिक के बीच अपने रियल लुक में दिखते हैं। कभी उन्हें विग पहनकर घूमते हुए नहीं देखा गया है।
रजनीकांत साउथ सिनेमा के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने आज तक कोई भी किसी ब्रैंड प्रमोशन किया है। चेन्नई के Poes गार्डन में उनका आलीशान घर है, जिसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है।
रजनीकांत वेडिंग हॉल के मालिक भी हैं। वेडिंग हाल के डायनिंग एरिया में 275 लोग आराम से आ सकते हैं और बता दें कि, इसमें लगभग 1000 मेहमानों के लिए कमरे हैं। इसकी कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये बताई जाती है।
रजनीकांत के पास दो रोल्स रॉयस हैं। Rolls Royce Ghost की कीमत 6 करोड़ है तो Rolls Royce Phantom 16.5 करोड़ की है। इसके अलावा वह 2 करोड़ की Mercedes-Benz G Wagon और 3.10 करोड़ की Lamborghini Urus के मालिक हैं।
बता दें कि, साल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ के बाद रजनीकांत ‘थलाइवर 171’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत ने इस मूवी के लिए मेकर्स से 280 करोड़ रुपये की फीस वसूली है। इस तरह वह इंडिया के सबसे महंगे सुपरस्टार बन गए हैं।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.