2.जब ये क्रीमी मिश्रण तैयार हो जाए तो इसमे मैदा मिलाएं अच्छी तरह से फेंटे और फिर कॉर्न फ्लोर को मिला दें साथ में बेकिंग सोडा, नमक डालें फेंटकर इन सारे मिश्रण को बिल्कुल क्रीमी बना लें।
3.अब इस मिश्रण को ढंककर 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें समय पूरा होने के बाद कुकीज के मिश्रण को बाहर निकालें और बेकिंग ट्रे को अच्छी तरह से ग्रीस कर लें फिर हाथों में मिश्रण को लेकर दोनों हाथों से गोल करें और बेकिंग ट्रे पर रख दें। आप चाहें तो बेकिंग ट्रे पर पार्चमेंट पेपर बिछा सकती हैं।
4.पूरी ट्रे पर कुकीज के मिश्रण को रख लें फिर ओवन में 170 डिग्री सेल्सियस पर इन कुकीज को बेक करें करीब 15-20 मिनट में ये कुकीज बनकर तैयार हो जाएंगी।
5.इन्हें चेक करते रहे और पकते ही निकाल लें जिससे के सुनहरे रंग के ना हो जाएं। बस तैयार हैं कुकीज, इन्हें ठंडा हो जाने दें और पाउडर चीनी से सजाकर स्नोबॉल का रंग दें।
6.तैयार है टेस्टी स्नोबॉल कुकीज आप इसे और स्वादिष्ट बनाने के लिए ड्राईफ्रूट्स भी मिला सकती हैं।