संबंधित खबरें
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
उत्तराखंड। Sinking Joshimath: जोशीमठ भू-धंसाव हर रोज गंभीर रूप लेती जा रही है। अबतक 700 से ज्यादा घर इसके चपेट में आ चुके हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा टीम ने लोगों को राहत केंद्र में जाने का अनुरोध किया है। बीते दिन पीएमओ के मुख्य सचिव डॉ पी के मिश्रा की ओर से विशेष अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई। बैठक में स्थानीय डीएम भी मौजूद रहे। पीएम ने भी उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। आज आपदा विभाग की विशेष टीम जोशीमठ पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे।
आज सुबह से ही स्थानीय डीएम व आपदा विभाग की टीम घटना पर मौजूद रही। चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने जानकारी देते हुए कहा है कि हमलोगों ने एक-एक कर घरों का जायजा लिया है। 603 ऐसे घर सामने आएं हैं जिसमे दरारें देखी गई है। 68 परिवरों को अस्थाई तौर पर सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि ‘जोशीमठ क्षेत्र को आपदा संभावित घोषित किया गया है। जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम सहित केंद्र सरकार की दो टीमें यहां पहुंच रही हैं। जोशीमठ और आसपास के इलाकों में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। राहत और खाद्य समाग्री लोगों तक पहुंचाई जा रही है।’
यह घटना काफी गंभीर है। जमीन धंसने के बाद जो तस्वीरें सामने आ रही है उसे देख लोग सहम जा रहें हैं। जीवन भर की मेहनत से बनाई घर अगर एक झटके में आपको छोड़ना पड़े तो ये कितना पीड़ादायक होता है इस दर्द को हम सभी समझ सकते हैं। एक परिवार से जब पूछा गया कि प्रशासन आपको यह घर छोड़ने के लिए कह रही है तो वो जवाब देते हुए भावुक हो गए, आखों से आंसू निकल आए, बोले- अपनी तीन बेटी को इसी घर से विदा किया है, जिसके बाद फूट-फूट कर रोने लगे। जोशीमठ के लोगों के लिए यह दिन काफी पीड़ादायक है।
जोशीमठ के जिस घर में सबसे पहले दरार आयी वो सकलानी परिवार है।
सकलानी जी से जब पूछा कि आपने स्वीकार कर लिया है कि घर अब छोड़ना ही पड़ेगा…. तो सिर्फ़ एक लाइन बोल पाये कि तीनों बेटियों को इसी घर से विदा किया है… और फिर रुँधे गले से आँखें पोछते हुए बाहर चले गये। #JoshimathIsSinking pic.twitter.com/2bjZWRwD6L— Meenakshi Kandwal मीनाक्षी कंडवाल (@MinakshiKandwal) January 6, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.