ADVERTISEMENT
होम / देश / Smokey Biscuit: छोटे बच्चे ने खाया स्मोक्ड बिस्कुट, देखते ही देखते चली गई जान – India News

Smokey Biscuit: छोटे बच्चे ने खाया स्मोक्ड बिस्कुट, देखते ही देखते चली गई जान – India News

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : April 22, 2024, 3:45 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Smokey Biscuit: छोटे बच्चे ने खाया स्मोक्ड बिस्कुट, देखते ही देखते चली गई जान – India News

Smokey Biscuit

India News (इंडिया न्यूज), Smokey Biscuit: दुनिया पर आधुनिकता जितना अच्छा प्रभाव डाल रहा है। उससे अधिक गलत असर कर रहा है। आज से 10 साल पहले तक लोग अपने घर का सदा खाना पसंद करते थे। परंतु अब वो बेकार लगने लगा, क्योंकि बाजार में खाने के लिए अब नया-नया व्यंजन आ गया है। जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिल दहलाने वाला वीडियो साझा किया जा रहा है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा एक स्टॉल पर स्मोकी बिस्कुट ड्रिंक का सेवन करते हुए दिख रहा है। जैसे ही बच्चा वह बिस्कुट ड्रिंक लेता है वह दर्द से तड़प उठता है। जिसके बाद देखते ही देखते उसकी जान चली जाती है।

स्मोक्ड बिस्कुट पीने से बच्चे की मौत

दरअसल, वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि स्मोक्ड बिस्कुट पीने से बच्चे की तबीयत बिगड़ी और जान चली गई। सोशल मीडिया साइट एक्स पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को साझा कर लोगों को सचेत किया है। यूजर्स ने कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को इस तरह के स्मोक्ड बिस्कुट ड्रिंक पीने से रोके। उनके विशेष आग्रह है कि अपने बच्चों की जान की परवाह अगर करते हैं तो ऐसे ड्रिक्स से दूर रखे।

BCCL Recruitment 2024: BCCL में नौकरी पाने का शानदार मौका, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन करने की प्रक्रिया – India News

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि, एक यूजर ने दावा किया है कि इन ड्रिक्स में -196 डिग्री सेल्सियस पर ठंडा किया गया तरल नाइट्रोजन होता है। जिससे पेट फट जाता है और सांस फूलने लगती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लिक्विड नाइट्रोजन पीने से मौत हो जाती है। इसी तरह का एक माउथ फ्रेशनर गुरुग्राम के एक रेस्तरां में खानो से खून की उल्टी होने की वजह से पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि इस प्रकार के स्मोकी पेय पदार्थों से सावधान रहें।

Russia-Ukraine War: पूर्वी यूक्रेन में बोहदानिव्का पर रूस का कब्ज़ा, मॉस्को ने किया दावा – India News

Tags:

india news hindiindia news latestindianewsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT