संबंधित खबरें
जब Mahakumbh बंद कराने आए थे 'सफेद राक्षस', नागा साधुओं ने पहली बार दिखाया था रौद्र रूप, बिछ गई थी लाशें
महाकुंभ में नहीं देखा होगा अबतक ऐसा नाच…'आईआईटीयन बाबा' ने दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर एक की आंखें रह गई फ़टी! Viral Video
साध्वी नहीं हैं हर्षा रिछारिया? जटाएं नकली…आंखों में लगाती हैं लेंस, मां ने खोल दिया ऐसा राज, मच गया तहलका
161 दिन बाद कोलकाता की 'निर्भया' को मिला न्याय, कोर्ट के फैसले को सुनकर चीख पड़ा 'हैवान', बता दी साजिश
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
‘एक झटके में आधे हिंदू खत्म’, सनातनी कर रहे 2 बड़ी गलतियां? दुखी होकर इस दिग्गज ने दिखा दिया खौफनाक भविष्य
India News (इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल बढ़ गई है। लगातार केंद्रीय नेता प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी क्रम में आज (17 नवंबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रदेश दौरे पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि आज तक प्रदेश के लोगों के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया। वहीं कांग्रेस की तारीफ में पुल बांधते हुए कहा कि आप जिस स्कूल में पढ़ते हैं वो भी कांग्रेस का बनाया हुआ है।
राहुल गांदी ने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि आप सवाल करते हैं कि पिछले 60 सालों में कांग्रेस ने क्या किया है। तो आपको बता दें कि आप जिस स्कूल में पढ़ें उसे कांग्रेस ने बनवाया था। इतना ही नहीं उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि “आय उत्पन्न करने वाले सभी विभाग आपके मुख्यमंत्री के परिवार के हाथों में हैं। जमीन, शराब…तीनों विभाग आपके सीएम के परिवार के पास हैं…केसीआर ने कांग्रेस से पूछा कि पिछले 7 साल में कांग्रेस ने क्या किया? केसीआर जी जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की वो कांग्रेस ने बनाई थी…” इसी के साथ राहुल गांधी ने जीत का हुंकार भरते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के तूफान का गवाह बनने जा रहा है।
VIDEO | "KCR asked Congress – 'what has Congress done in the past 60 years?' KCR, the school in which you studied was made by the Congress," says Congress MP @RahulGandhi at a public rally in Narsampet, Telangana. #TelanganaElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI pic.twitter.com/PsRmUvrPMx
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2023
वारंगल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “पंचायती राज के लिए हमने एक निर्णय लिया है, OBC आरक्षण को हम 23% से 42% करने जा रहे हैं। 2400 नए पंचायत लेवल के नेता तेलंगाना में आएंगे।”
बता दें कि भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख केसीआर ने 16 सितंबर को आदिलाबाद में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि जब राज्य का गठन हुआ था तो राज्य में स्थिति अराजक थी। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया था। साथ ही उनकी बेटी कविता ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलती है। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.