संबंधित खबरें
'चप्पल, ईंट, थप्पड़ और स्याही', जानें कब-कब 'आम आदमी' के हमले के शिकार बने Arvind Kejriwal
तमिलनाडु सरकार से एनवायरनमेंट की पेंच सुलझने के बाद ही धनुषकोडी की रेल विरासत फिर से होगी बहाल
भारत ने तैयार ऐसा खतरनाक हथियार, आसमान में चुटकी में दुश्मनों को चलाएगी धूल, तकनीक देख मुंह ताकते रहे गए अमेरिका-चीन
जब Mahakumbh बंद कराने आए थे 'सफेद राक्षस', नागा साधुओं ने पहली बार दिखाया था रौद्र रूप, बिछ गई थी लाशें
महाकुंभ में नहीं देखा होगा अबतक ऐसा नाच…'आईआईटीयन बाबा' ने दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर एक की आंखें रह गई फ़टी! Viral Video
साध्वी नहीं हैं हर्षा रिछारिया? जटाएं नकली…आंखों में लगाती हैं लेंस, मां ने खोल दिया ऐसा राज, मच गया तहलका
India News (इंडिया न्यूज), Blind Village: दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी जगहें हैं जिनके बारे में अधिक लोग नहीं जानते हैं। इन जगहों पर ऐसी-ऐसी अजीबोगरीब चीजें मौजूद हैं, जिनकी पहेलियां वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पा रहे हैं। इन्हीं में से एक है मेक्सिको का एक गांव। इस गांव में जब बच्चे पैदा होते हैं तो वो ठीक होते हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद उनकी आंखों की रोशनी चली जाती है। इस अजीब बात की वजह इस गांव को अंधों का गांव कहा जाने लगा है। वहीं लोगों का मानना है कि इसकी वजह गांव में मौजूद एक शापित पेड़ है। जो कई सालों से इस गांव में मौजूद है। उनका मानना है कि जो भी इस पेड़ को देखता है वह अंधा हो जाता है। हालांकि कई लोग इसे महज अंधविश्वास मानते हैं।
बता देंकि मेक्सिको के टिल्टेपेक गांव को अंधों के गांव के नाम से जाना जाता है। यहां इंसान से लेकर जानवर तक सभी अंधे हैं। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा गांव है, जहां केवल अंधे लोग रहते हैं। आपको ये एक कहानी लग सकती है, लेकिन जब भी कोई इस गांव के बारे में सुनता है तो हैरान रह जाता है। इस गांव में जैपोटेक जनजाति के लोग रहते हैं। जब भी किसी के घर में बच्चा पैदा होता है तो वह ठीक होता है और देख सकता है, लेकिन कुछ ही दिनों में उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है। इसमें सिर्फ इंसानों के बच्चे ही नहीं बल्कि जानवरों के बच्चे भी शामिल हैं।
Lok Sabha Polls 2024 Phase 6: छठे चरण का मतदान संपन्न, लगभग 59 फीसदी वोटर्स ने डाला वोट -India News
विशेषज्ञों का मानना है कि इस गांव में एक प्रकार की जहरीली मक्खी बड़ी संख्या में पाई जाती है। जब यह मक्खी किसी बच्चे को काट लेती है, तो वह अंधा हो जाता है। जब मैक्सिकन सरकार को इस गांव के बारे में पता चला तो उन्होंने गांव के लोगों की मदद करनी चाही। हालांकि उनकी कोई भी कोशिश काम नहीं आई। वहीं जब गांव के लोगों को दूसरी जगह एडजस्ट करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अन्य स्थानों पर लोग मिले। वहां की जलवायु असहनीय थी, ऐसे में नतीजा ये निकला कि इस गांव के लोग यहां के अलावा कहीं और एडजस्ट नहीं हो पाते। इस वजह से यहां रहने वाले लोगों की कोई मदद नहीं कर पा रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.