होम / देश / Liquor Ban: ये राज्य भी अब बनेंगे ड्राई स्टेट, जानिए कब से होगी शराब पर पाबंदी -IndiaNews

Liquor Ban: ये राज्य भी अब बनेंगे ड्राई स्टेट, जानिए कब से होगी शराब पर पाबंदी -IndiaNews

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : June 26, 2024, 11:13 pm IST
ADVERTISEMENT
Liquor Ban: ये राज्य भी अब बनेंगे ड्राई स्टेट, जानिए कब से होगी शराब पर पाबंदी -IndiaNews

Liquor Ban

India News (इंडिया न्यूज), Liquor Ban: देश के कई राज्यों में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इस लिस्ट में बिहार, गुजरात मिजोरम और नागालैंड इत्यादि राज्य शमिल है। इस बीच ओडिशा में मोहन चरण माझी की नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित सरकार राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। ओडिशा के सामाजिक सुरक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा कि सरकार राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराब पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। ताकि राजस्व पर इसका ज्यादा असर न पड़े।

शराब पर प्रतिबंध क्यों लगाना चाहती है?

ओडिशा के मंत्री नित्यानंद गोंड ने बुधवार (26 जून) को एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि राजस्व के नुकसान के डर से शराब की बिक्री को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता। शराब की लत के कारण समाज प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में सरकारी स्तर पर शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है। हमारी सरकार भी ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में आबकारी और अन्य विभागों से चर्चा के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हम ओडिशा को चरणबद्ध तरीके से शराब मुक्त बनाने की कोशिश करेंगे।

Bihar: पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 4-4 लाख रुपये-Indianews

नशीली दवाओं की बिक्री पर लगेगी रोक

ओडिशा के मंत्री नित्यानंद गोंड ने आगे कहा कि ओडिशा सरकार आने वाले दिनों में स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नशीली दवाओं की खपत को कम करने के लिए भी कदम उठाएगी। पहले कहा जा रहा था कि ओडिशा सरकार 15 अगस्त से राज्य में शराबबंदी लागू करेगी। जिसे इस महीने की शुरुआत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने खारिज कर दिया था और इसे अफवाह बताया था। इससे पहले ओडिशा में चुनाव प्रचार के दौरान मौजूदा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सरकार बनने पर राज्य में देशी शराब पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी।

Vande Bharat: इन रूटों पर घटाई गई वंदे भारत की स्पीड, जानें वजह

Tags:

indianewslatest india newsLiquor Ban in biharNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT