संबंधित खबरें
Pannus Threat For Maha Kumbh : 'इसे मार-मारकर भगाया जाएगा…' महंत रवींद्र पुरी ने दिया धमाकेदार बयान, खौफ में आ जाएगा खालिस्तानी पन्नू
शाह-मोदी का मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी, यहां भी मिली जबरदस्त मात, केजरीवाल तो आस-पास भी नहीं
फिर दस्तख दे सकती है ठंड हो सकती है बारिश, जाने कैसे रहने वाला है इस हफ्ते मौसम का हाल!
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
दिसंबर साल का एक ऐसा महीना होता है जब देश के लगभग हर हिस्से में सर्दियां पड़ने लगती है और पहाड़ी जगहों पर कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगती है सर्दी बर्फबारी होने के कारण कई कपल्स हिल स्टेशन के साथ-साथ राजस्थान जैसे शहर में भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। सर्दी के मौसम में राजस्थान का मौसम बेहद ही सुहावना हो जाता है इसलिए देश के कोने-कोने से कपल्स राजस्थान में घूमने के लिए पहुंचते हैं सर्दियों में अधिक ठंड न पड़ने की वजह से भी कपल्स राजस्थान को खूब पसंद करते हैं।
राजस्थान की एक ऐसी जगह जहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए जाते हैं ऐसे में अगर आप पार्टनर के साथ सुकून का पल बिताना चाहते हैं तो फिर आपको दौसा घूमने ज़रूर जाना चाहिए। दिसंबर के महीने में यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। दौसा में ऐसी कई खूबसूरत और रोमांटिक जगहें हैं जहां आप हमसफ़र के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। दौसा में आप चांद बावरी, माधोगढ़ किला, भंडारेज और लोत्वारा जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
जयपुर या उदयपुर घूमने के लिए तो हर कोई जाते रहता है, लेकिन अगर आप दिसंबर के महीने में राजस्थान की किसी हसीन जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको बूंदी ज़रूर जाना चाहिए। शांत वातावरण और खुशनुमा मौसम आपकी यात्रा में चार चांद लगाने का काम कर सकते हैं। बूंदी में आप अपने पार्टनर के साथ तारागढ़ फोर्ट, रानी की बावड़ी और चित्रशाला जैसी हसीन जगहों पर यादगार पल बिता सकते हैं। इसके अलावा बूंदी में आप सुख महल, मोती महल, बादल महल, हाथी पोल और 84 खम्भो की छतरी जैसी जगहों पर भी पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं।
राजस्थान का रणकपुर एक छोटा पर बेहद ही खूबसूरत शहर है। यह छोटा सा शहर एक नहीं बल्कि कई रोमांटिक जगहों के लिए भी प्रसिद्ध है। रणकपुर में पार्टनर के साथ हसीन जगहों पर घूमने के साथ-साथ आप ऊंट सफाई का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां आप एक-एक बेहतरीन स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।दिसंबर के महीने में यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.