होम / मनोरंजन / Upcoming Release On OTT: मनोरंजन के महाडोज से भरा होगा ये सप्ताह, OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में

Upcoming Release On OTT: मनोरंजन के महाडोज से भरा होगा ये सप्ताह, OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में

BY: Gargi Santosh • LAST UPDATED : February 22, 2023, 11:58 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Upcoming Release On OTT: मनोरंजन के महाडोज से भरा होगा ये सप्ताह, OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में

Upcoming Release On OTT

Upcoming Release On OTT: ओटीटी प्लेटफार्म पर मूवी देखने वाले व्यूअर्स के लिए एक खुशखबरी है। जैसा कि आप जानते हैं फरवरी का महीना खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है और मार्च माह की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि फरवरी का आखिरी सप्ताह बहुत ही धमाकेदार रहने वाला है।

इस सप्ताह रिलीज होंगी ये फिल्में

दरअसल, ये सप्ताह ओटीटी प्लेटफार्म पर मनोरंजन का डोज लेकर आ रहा है। व्यूअर्स को इस हफ्ते कई सारी वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिलने वाली है। प्लेटफार्म पर हिंदी फिल्मों से लेकर साउथ और हॉलीवुड की फिल्में रिलीज़ हो रही है। तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में, जो इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली हैं।

वरिसू

साउथ के सुपर स्टार विजय और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘वरिसू’ का ओटीटी व्यूअर्स काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे।सिनेमाघरों में 11 जनवरी 2023 को रिलीज हुई ये फिल्म अब ओटीटी पर 22 फरवरी यानि आज रिलीज हो रही है।

पुली मेका

साउथ इंडस्ट्री की फिल्म ‘पुली मेका’ 24 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म Zee5 पर दर्शकों को दस्तक देने वाली है।

आउटर बैंक सीजन 3

आउटर बैंक का सीजन 3 मनोरंजन का महाडोज बताया जा रहा है। ये सीरीज मिस्ट्री से भरी होगी। बता दें इसके पहले दो सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था ऐसे में इसका सीजन 3 दिल जीतने वाला बताया जा रहा है। आप इस सीरीज को 23 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।

पॉटलक सीजन 2

पॉटलक का सीजन-2 सोनी लिव पर 24 फरवरी को रिलीज हो रहा है। पहले सीजन की दमदार सफलता के बाद मेकर्स ने अब सीजन 2 लेकर बनाया है।

ए क्यूट प्लेस पार्ट 2

हॉरर फिल्म लवर्स के लिए ए क्यूट प्लेस पार्ट 2 फिल्म 24 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। बता दें इसका पहला पार्ट पहले ही काफी धूम मचा चुका है।

ये भी पढ़ें: प्री वेडिंग फंक्शन में जमकर थिरकते नज़र आए सिड-कियारा, सामने आई तस्वीरें

Tags:

OTT Breaking NewsOTT NewsVarisu

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT