होम / Uttarakhand Case: अंकिता भंडारी मर्डर केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग 'आप' ने बताई सबूत मिटाने की साजिश

Uttarakhand Case: अंकिता भंडारी मर्डर केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग 'आप' ने बताई सबूत मिटाने की साजिश

Divya Gautam • LAST UPDATED : October 30, 2022, 7:20 pm IST

उत्तराखंड में पिछले महीने के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े रिजॉर्ट परिसर में स्थित आंवला कैंडी की फैक्ट्री में रविवार (30 अक्टूबर) को आग लग गई यह रिजॉर्ट ऋषिकेश के पास स्थित है,

पौडी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में आंवला कैंडी की फैक्ट्री में सुबह 10 बजे धमाकों के साथ आग लग गई, जिसकी सूचना मिलते ही तुरंत दमकल गाडियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया घटना में किसी के घायल या मृत्यु होने की फिलहाल कोई खबर नही है।

उप जिलाधिकारी ने क्या बताया?

मौके पर पहुंचे यमकेश्वर के प्रभारी उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण फैक्ट्री में लगे इनवर्टर के गरम होना लग रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सही कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा उधर, फैक्ट्री के वनंत्रा रिजॉर्ट संचालक और अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के परिवार की होने के कारण विपक्ष को उन पर और सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका दे दिया है।

आप ने बताई साजिश

आम आदमी पार्टी  के उत्तराखंड प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने फैक्ट्री में आग लगने की घटना को हत्याकांड के सबूत मिटाने की एक और साजिश बताया उन्होंने कहा की अंकिता हत्याकांड के घटना स्थल वनंत्रा रिजॉर्ट को पहले बुलडोजर से तोड़कर साक्ष्य छिपाने की साजिश रची गई और आज उसमें स्थित फैक्ट्री को आग के हवाले कर दिया गया आरोपियों को बचाने का काम आज पूरा हो गया।

ये भी पढ़े- Delhi Air Pollution: दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए दमकल विभाग करेगा पानी का छिड़काव

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT