Live
Search
Home > India News > वेंचुरा एयरकनेक्ट की नई पहल: ऑर्गन ट्रांसफर सेवा से ‘देव’-विमान बना जीवनदूत

वेंचुरा एयरकनेक्ट की नई पहल: ऑर्गन ट्रांसफर सेवा से ‘देव’-विमान बना जीवनदूत

Written By: Indianews Webdesk
Last Updated: November 11, 2025 17:41:36 IST

पिछले हफ्ते पहली फ्लाइट द्वारा जामनगर से अहमदाबाद तक सफलतापूर्वक ऑर्गन ट्रांसफर किया गया

सूरत (गुजरात) [भारत], नवंबर 11: गुजरात के विभिन्न शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने वाली वेंचुरा एयरकनेक्ट एयरलाइन कंपनी ने अब मानवता की सेवा में एक नई पहल की है। कंपनी को हाल ही में अंगदान (ऑर्गन डोनेशन) से जुड़े मामलों में मानव अंगों को एक शहर से दूसरे शहर तक तेजी से पहुंचाने के लिए मेडिकल अप्रूवल प्राप्त हुआ है। इस अनुमति के बाद, पिछले सप्ताह कंपनी ने पहली बार जामनगर से अहमदाबाद तक विमान के माध्यम से ऑर्गन ट्रांसफर सफलतापूर्वक पूरा किया। यह सेवा अब गुजरात के अन्य शहरों सहित अन्य राज्यों में भी न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी।

इस सेवा की शुरुआत के पीछे कंपनी के प्रमोटर्स का उद्देश्य न केवल नागरिक सेवा प्रदान करना है, बल्कि जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाना भी है, ताकि आपात स्थिति में अंग समय पर पहुंच सकें। वेंचुरा एयरकनेक्ट की इस नई पहल के तहत उपयोग में लिया जाने वाला विमान VT-DEV (देव विमान) के नाम से जाना जाता है, जो अपने नाम के अनुरूप ही अब “देवदूत” बनकर लोगों की जान बचाने का कार्य करेगा।

वेंचुरा एयरकनेक्ट

गौरतलब है कि जब सूरत को पूर्ण हवाई अड्डे की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, तब सूरत के तीन उद्योगपतियों गोविंदभाई धोलकिया, सवजीभाई धोलकिया और लवजीभाई बादशाह ने वर्ष 2014 में इस हवाई सेवा की शुरुआत की थी। बीते 11 वर्षों से यह कंपनी गुजरात में सफलतापूर्वक सेवा दे रही है।

वेंचुरा एयरकनेक्ट गुजरात के नागरिकों को बहुत कम दरों पर नियमित हवाई सेवा प्रदान कर रही है, जिसने अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर और अमरेली को सूरत से जोड़ा है। इसके चलते छोटे कस्बों और गांवों के लोग भी अब आसानी से बड़े शहरों से जुड़ पा रहे हैं। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर्स लगातार नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नए-नए इनिशिएटिव्स भी लाते रहते हैं।

इस नई “ऑर्गन ट्रांसफर एयर सर्विस” के साथ वेंचुरा एयरकनेक्ट ने एक बार फिर साबित किया है कि निजी क्षेत्र भी मानवसेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है

<p>The post वेंचुरा एयरकनेक्ट की नई पहल: ऑर्गन ट्रांसफर सेवा से ‘देव’-विमान बना जीवनदूत first appeared on PNN Digital.</p>

(The article has been published through a syndicated feed. Except for the headline, the content has been published verbatim. Liability lies with original publisher.)

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?