होम / Mahindra XUV700 Waiting Period : फेस्टिव सीजन में घटा महिंद्रा एक्सयूवी 700 का वेटिंग पीरियड, डिलीवरी के लिए करना होगा बस इतना इंतजार

Mahindra XUV700 Waiting Period : फेस्टिव सीजन में घटा महिंद्रा एक्सयूवी 700 का वेटिंग पीरियड, डिलीवरी के लिए करना होगा बस इतना इंतजार

Deepika Gupta • LAST UPDATED : October 19, 2023, 4:02 am IST

 India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mahindra XUV700 waiting Period : भारतीय बाजार में महिंद्रा के गाड़ियों का सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड होता है। वहीं, अब महिंद्रा एक्सयूवी 700( Mahindra XUV700 ) भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक पसंदीदा विकल्प बनी हुई है। कंपनी ने अपनी एक्सयूवी को 2021 में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 14.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 14.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। XUV700 को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। लेकिन आप इस फेस्टिव सीजन में इसका वेटिंग पीरियड घट गया है। तो जानिए अब कितना वेटिंग पीरियड है।

जानिए महिंद्रा एक्सयूवी 700 का वेटिंग पीरियड

महिंद्रा एक्सयूवी 700 के बेस-स्पेक एमएक्स और एएक्स3 वेरिएंट के पेट्रोल और डीजल मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड दो महीने तक है, जो कि एक्सयूवी700 लाइन-अप में सबसे कम है, जबकि AX5 पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट पर तीन महीने से ज्यादा वेटिंग पीरियड है, जो कि पहले करीब छह महीने था। वहीं AX7 ट्रिम के लिए अब वेटिंग पीरियड पांच महीने कम हो गया है, जबकि AX7L के लिए वेटिंग पीरियड छह महीने तक कम हो गया है। लेकिन अब नौ महीने का वेटिंग पीरियड है।

इंजन पावर और गियरबॉक्स

महिंद्रा एक्सयूवी700 में एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 200hp का पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा एक 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो दो ट्यून – 155hp, 360Nm और 185hp के साथ 420Nm में आता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं, जिसमें AWD का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें –

Facebook Down: फेसबुक हुआ डाउन, यूजर्स ने की कुछ ऐसी शिकायत

Samsung Galaxy A05s आज हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और कैमरा सेटअप

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.