ADVERTISEMENT
होम / देश / What is The Purpose of First in Class फर्स्ट इन क्लास का उद्देश्य क्या है?

What is The Purpose of First in Class फर्स्ट इन क्लास का उद्देश्य क्या है?

BY: Amit Gupta • LAST UPDATED : February 21, 2022, 1:46 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

What is The Purpose of First in Class फर्स्ट इन क्लास का उद्देश्य क्या है?

Why join FIRST IN CLASS?

What is The Purpose of First in Class फर्स्ट इन क्लास का उद्देश्य क्या है?

इंडिया न्यूज । नई दिल्ली

First in Class

What is The Purpose of First in Class: फर्स्ट इन क्लास, जैसा नाम वैसा काम। यह वह प्लेटफॉर्म है जहां से बच्चे अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। फर्स्ट इन क्लास एक ऐसा वर्चुअल प्लेटफॉर्म है, जो बच्चों को बिना किसी रंग-भेद के समान शिक्षा की सहूलियतें प्रदान करता है।

Must Read: Why join FIRST IN CLASS?

फर्स्ट इन क्लास (First in Class) का उद्देश्य है सबका विकास समान रूप से। इस बारे में फर्स्ट इन क्लास की संस्थानक ऐश्वर्या शर्मा का कहना है कि इसका संचालन इस मोटिव के साथ शुरू हुआ है कि प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है और सीखने और सोचने के समान अवसर का हकदार है।

हमारा पाठ्यक्रम नई डिजिटल सीखने की तकनीकों पर व्यापक शोध का परिणाम है। हमारे अत्यधिक अनुभवी शिक्षकों ने पाठ्यक्रम को प्राथमिकता देने के लिए सावधानीपूर्वक क्यूरेट किया है ताकि बच्चे आसानी से चित्रों के माध्यम से समझ सकें।

Why is first in class special? क्यों खास है फर्स्ट इन क्लास?

First in Class

फर्स्ट इन क्लास (First in Class) सीबीएसई-एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुरूप के से 12 उच्च गुणवत्ता वाली क्यूरेटेड सामग्री प्रदान करेगा। यह पाठ्यक्रम हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी और 6 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसके तहत 10 हजार घंटे से अधिक की ऑडियो-विजुअल और ग्राफिकल इंटरफेस सामग्री पाठ्यक्रम डिजिटली उपलब्ध होंगी। इसे इंटरएक्टिव टेस्टिंग और असेसमेंट मोड्यूल्स से जोड़ा जाएगा। कोर्स वर्क को लाइव-टीचिंग के साथ सुगम बनाया जाएगा। पेरेंट्स के लिए अपने बच्चों की प्रगति को ट्रैक करने के लिए एक विशेष निरंतर समीक्षा डेक उपलब्ध होगा। इससे पेरेंट्स पता कर सकते हैं कि उनके बच्चे का स्तर कितना सुधरा है।

First in Class Associated with Rotary India Literacy Mission रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के साथ जुड़ा फर्स्ट इन क्लास

हाल ही में रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन और फर्स्ट इन क्लास के बीच एमओयू साइन हुआ है। इसके तहत एक बहुत ही सार्थक पहल की शुरुआत हुई है। इसके तहत 1,00,000 शहीद परिवारों के लिए मुफ्त शिक्षा मंच का शुभारंभ किया गया है। साथ ही सशस्त्र और पुलिस बलों के शहीदों के परिवारों को 1,00,000 टैबलेट पीसी वितरित किए जाएंगे। वहीं इसके तहत ई-लर्निंग और लाइव टीचिंग मॉड्यूल मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे। एमओयू के दौरान रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता और वरिष्ठ रोटेरियन ए.एस. वेंकटेश, विवेक तन्खा और डॉ महेश कोटबागी वर्चुअली मौजूद रहे।

क्या खासियतें हैं First in Class की

  • शहीदों और ईडब्ल्यूएस परिवारों के बच्चों के लिए 1 लाख मुफ्त टैबलेट पीसी।
  • सशस्त्र बलों, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों को कवर करने का मिशन।
  • टेबलेट्स में लर्निकेशन द्वारा संचालित अत्याधुनिक एडुटेक होगा।
  • इतिहास, भूगोल, विज्ञान और गणित जैसे विषयों में प्री-लोडेड सामग्री।
  • कई भारतीय भाषा विकल्प उपलब्ध होंगे।
  • द्विभाषी शिक्षा को समर्थन।
  • मूल्यांकन और विकास को सक्षम करने वाला सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म शामिल है।
  • जहां जरूरत हो वहां इंटरनेट एक्सेस डोंगल सहायता।
  • ऑनलाइन और प्री-लोडेड आफलाइन सामग्री उपलब्ध होगी।
  • पूरे कार्यक्रम में लाइव शिक्षक सहायता।

Also Read: रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन और फर्स्ट इन क्लास में एमओयू साइन हुआ

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT