होम / Breaking / Wrestlers Protest: ब्रजभूषण के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 12 लोगों के बयान दर्ज

Wrestlers Protest: ब्रजभूषण के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 12 लोगों के बयान दर्ज

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : June 6, 2023, 8:47 am IST
ADVERTISEMENT
Wrestlers Protest: ब्रजभूषण के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 12 लोगों के बयान दर्ज

Wrestlers Protest

India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest, नई दिल्ली: WFI के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप में एक्शन तेज कर दिया है। सोमवार, 5 जून की रात को दिल्ली पुलिस की एक टीम बृजभूषण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पर पहुंची। बृजभूषण शरण सिंह के घर पर SIT ने जाकर वहां मौजूद 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

पूछताछ के बाद दिल्ली वापस लौटी पुलिस 

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के घर और उनके साथ काम करने वाले लोगों के दिल्ली पुलिस की टीम ने नाम-पता और पहचान पत्र साक्ष्य के तौर पर जुटाए हैं। हालांकि, इस पूछताछ के बाद पुलिस की टीम दिल्ली वापस लौट आई है।

बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों ने 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दी थी। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग FIR दर्ज की। दोनों एफआईआर की कॉपी भी सामने आ चुकी है।

बृजभूषण पर इन धाराओं में दर्ज हैं केस

दोनों FIR में IPC की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से हमला या फिर आपराधिक बल का प्रयोग), 354A (यौन उत्पीड़न), 354D (पीछा करना), तथा 34 (सामान्य इरादे) का हवाला दिया गया है। इन आरोपों में 1 से 3 साल की सजा का प्रावधान है। बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ दर्ज हुई पहली एफआईआर में 6 वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल हैं। जिसमें रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी कि WFI के सचिव विनोद तोमर का भी नाम शामिल है।

पॉक्सो एक्ट के तहत 5 साल की जेल

वहीं दूसरी FIR एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर दर्ज हुई है। जो कि पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के अंतर्गत है। जिसमें 5 से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। जिन घटनाओं का एफआईआर में उल्लेख किया गया है वह कथित तौर पर 2012 से लेकर 2022 तक देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हैं।

Tags:

" Brij Bhushan Sharan Singh Case"breaking newsBrij BhushanBrij Bhushan Sharan SinghDelhi PoliceDelhi Wrestlers ProtestIndia newsWrestlers protest

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT