Fog Safety Tips: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कोहरे ने दस्तक दे दी है. यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे के चलते वाहनों के टकराने की खबरें भी सामने आई हैं. इसमें कुछ लोगों की जान चली गई, जबकि कुछ घायल भी हुई हैं. अगर आप भी कोहरे में वाहन चलाते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना आपके साथ ही भीषण सड़क हादसा हो सकती है. खासतौर से एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर अधिक संभलकर वाहन चलाने की जरूरत है.
कोहरे में गाड़ी चलाने के लिए टॉप टिप्स
1.अपनी ही लेन में चलाएं वाहन
घना कोहरा होने की स्थिति में वाहन चालकों को अधिक दिक्कत आती है. कम विज़िबिलिटी की स्थिति में वाहन चालक अपनी ही लेन में रहें. ध्यान रखें सफर के दौरान आपको हर समय अपने वाहन को अपनी लेन में रखना होगा. इससे सफर सुरक्षित रहेगा. विशेषज्ञों के अनुसार, अपनी लेन में रहने से सड़क से उतरने या फिर दूसरे वाहन से टकराने का खतरा बहुत ही कम रहता है.
2.मार्कर का रखें खास ध्यान
घने कोहरे की स्थिति में वाहन चलाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में लेन मार्कर काफी लाभदायक होते हैं. खासतौर से लेन मार्कर और सामने से आ रहे ट्रैफिक पर नज़र रखें. इससे हादसे का खतरा बेहद कम या नहीं के बराबर रहता है.
3.सिंगल लेन में बाईं ओर चलाएं वाहन
अगर सिंगल लेन की सड़क है तो गाड़ी चला के दौरान टक्कर से बचने के लिए बाईं ओर गाड़ी चलाने की कोशिश करें. ऐसा करने से भी वाहन के टकराने का खतरा कम रहता है.
4.फॉग लाइट बंद ना करें
ज्यादातर चालक कोहरे की स्थिति में सामान्य लाइट के साथ-साथ फॉग लाइट भी चलाकर वाहन चलाते हैं. ऐसा करना बेहतर रहता है. वाहन चलाने के दौरान अगर कुछ संदेहास्पद दिखे तो रुक जाएं. और हां फॉग लाइट बिल्कुल भी बंद नहीं करें.
5.बीच सड़क पर ना रोक वाहन
कुछ लोग कम या बहुत ही कम विज़िबिलिटी होने पर आगे चलने में असमर्थ पाते हैं. ऐसे में आप अपनी गाड़ी को धीरे-धीरे और सुरक्षित रूप से सड़क से हटा लें. बीच सड़क में पार्क करने की गलती नहीं करें. बीच सड़क पर भी गाड़ी पार्क की स्थिति में भी हैज़र्ड लाइट चालू करना याद रखें.
6.तेज रफ्तार वाहन ना चलाएं
कम विजिबिलिटी में वाहन चलाना लोगों के लिए चुनौती होता है. कई बार हमें जल्दी पहुंचना भी होता है. बावजूद इसके लोगों को चाहिए कि किसी भी हाल में तेज़ रफ़्तार से गाड़ी ना चलाएं. बहुत खराब या बहुत ही कम विज़िबिलिटी में तो बिल्कुल नहीं. इससे वाहन चालक का एड्रेनालाईन बढ़ सकता है. कुछ जगहों पर कोहरा कम होता है, लेकिन कुछ 100 मीटर बाद घना हो जाता है. ऐसे में सड़क हादसा होने का खतरा रहता है.
7.लो बीम पर रखें हेडलाइट्स
कम या घना कोहरा पड़ने की स्थिति में गाड़ी चलाने के दौरान वाहन चालक को लाइट्स को हाई बीम पर सेट करना आम बात है. यहां पर यह जानना जरूरी है कि हाई बीम वापस रिफ्लेक्ट होती है और ड्राइवर की विज़िबिलिटी में रुकावट डालती है. ऐसे में हेडलाइट्स को लो बीम पर ही रखें.
8.फॉग लैंप भी ON कर दें
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि सड़क पर विज़िबिलिटी 100 मीटर से कम हो तो वाहन चालकों को हेडलाइट्स को लो बीम पर सेट करना चाहिए. अगर आपकी कार में फॉग लैंप हैं, तो उन्हें भी ON कर दें. यह दोनों ही स्थिति आपके लिए जरूरी है.
9.दायं और बाएं मुड़ने के लिए इंडिकेटर जरूर दें
घने कोहरे की स्थिति में आगे और पीछे आने वाले वाहनों को अलर्ट करना बहुत ज़रूरी है. विशेषज्ञों की सलाह है कि अपने इंडिकेटर या पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करें. हां, दाएं या बाएं मुड़ने के दौरान इंडिकेटर जरूर दें. खासतौर से कम से कम 10 सेकेंड पहले इंडिकेटर ON कर दें.
10. ओवरटेक करने से बचें
कोहरे के दौरान सड़क पर गाड़ी चलाते समय ओवरटेक न करें. इससे दूसरे वाहन का ड्राइवर विचलित हो सकता है और टक्कर हो सकती है.