इंडिया न्यूज: कल चार मई बुधवार को भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का इनिशियल पब्लिक आफर (IPO) रिटेल निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है, जिसमें आप 9 मई तक निवेश कर सकते हैं। वहीं ये आईपीओ बीते कल यानी सोमवार से ही एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खुल चुका है। एलआईसी आईपीओ के जरिए 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
LIC ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ में पॉलिसीधारकों को 60 रुपए और रिटेल निवेशकों को 45 रुपए प्रति शेयर की छूट मिलेगी। न्यूनतम बोली 1 लॉट (15 शेयर) और उसके बाद 15 शेयरों के मल्टीपल में है। अब आपके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे। जैसे- आईपीओ में रुपये लगाएं या नहीं, मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं, डिस्काउंट कब मिलेगा आदि आदि। तो चलिए जानते हैं इन सारे सवालों के जवाब।
एलआईसी का इश्यू साइज 21 हजार करोड़ रुपए का है। ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसलिए आईपीओ के लिए अप्लाई करने वाले ज्यादातर लोगों को शेयर मिलने की संभावना काफी ज्यादा है। यानी आप कह सकते हैं कि आईपीओ भरने वाले सभी लोगों को शेयर मिलेंगे। वहीं अप्लाई करने की बात करें तो आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए। एलआईसी आईपीओ एप्लिकेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से भर सकते हैं। हालांकि पैसा ऑनलाइन ही देना होगा।
ये भी पढ़ें : बारिश के मौसम की सटीक भविष्यवाणी कैसे करते हैं ज्योतिष, पक्षी, जानवर और पेड़ पौधे
ज्यादातर मार्केट एनालिस्ट इसमें पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं। आईपीओ में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में पैसा बन सकता है। हालांकि, एनालिस्ट इसमें लॉन्ग टर्म तक बने रहने की सलाह दे रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इंश्योरेंस कंपनियों का बिजनेस मॉडल लॉन्ग टर्म का होता है। अगर आप पॉलिसी धारक कोटे में अप्लाई करते हैं और आपको पहले ही 60 रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा और अगर शेयर 949 रुपए पर भी लिस्ट होता है तब भी आपको प्रति शेयर 60 रुपए का फायदा मिलेगा।
वहीं अगर आप निगेटिव की बात करें तो एलआईसी के लिए चिंता का विषय उसका मार्केट शेयर कम होना है। पिछले 8 सालों में एलआईसी का मार्केट शेयर 8-10 फीसदी गिरा है। इससे रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है। भारत में इंश्योरेंस इंडस्ट्री 17 फीसदी के रेट से ग्रोथ कर रही है, जबकि एलआईसी की ग्रोथ 7 फीसदी के रेट से है। यानी एलआईसी इंडस्ट्री की ग्रोथ से करीब 10 फीसदी पीछे है। एलआईसी का एक्सपेक्टेड फ्यूचर प्रॉफिट 10 फीसदी का है, जबकि प्राइवेट कंपनी का एक्सपेक्टेड प्रॉफिट 20 फीसदी का है।
रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 15 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को 45 रुपए के डिस्काउंट के बाद मिनिमम 13,560 रुपए लगाने होंगे। मैक्सिमम लिमिट 14 लॉट है, यानी 210 शेयर। निवेशक मैक्सिमम 1,89,840 रुपए लगा सकते हैं। इसी तरह पॉलिसी होल्डर्स 60 रुपए के डिस्काउंट के बाद मिनिमम 13,335 रुपए और मैक्सिमम 1,86,690 का निवेश कर सकते हैं। हालांकि, पॉलिसी होल्डर्स और एम्प्लॉई के पास एक एडिशनल बेनिफिट भी है।
ये भी पढ़ें: अप्रैल में बढ़ा भारत का निर्यात, 38 अरब डॉलर पर पहुंचा
पेटीएम मनी के सीईओ का कहना है कि पॉलिसी होल्डर्स दो अलग-अलग कैटेगरी के तहत आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिटेल कैटेगरी और पॉलिसी होल्डर कैटेगरी। यानी वो दोनों कैटेगरी में 14-14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि यदि कोई व्यक्ति पॉलिसी होल्डर होने के साथ एलआईसी का कर्मचारी है, तो वो एम्प्लॉई कैटेगरी के तहत और 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यानी एम्प्लॉई कुल 42 लॉट के लिए बिड लगा सकते हैं। एम्पलॉई कैटेगरी में भी प्रति शेयर 45 रुपए की छूट मिल रही है।
एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 904-949 रुपए का है। ऐसे में निवेशकों को हायर बैंड 949 रुपए पर रुपये लगाना चाहिए। निवेशकों को कट आॅफ प्राइस सिलेक्ट करना चाहिए। इससे शेयर अलॉटमेंट की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। आईपीओ की खासियत यह है कि आपको डिस्काउंट आईपीओ अप्लाई करते समय ही मिल जाएगा।
रिटेल निवेशकों के लिए एलआईसी ने 45 रुपए का डिस्काउंट रखा है। अगर आप अपर बैंड पर शेयर के एक लॉट के अप्लाई करते हैं तो फिर 949 रुपए प्रति शेयर की जगह आपको 904 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से पेमेंट करना होगा। यानी एक लॉट के लिए आपको 14,235 की जगह केवल 13,560 रुपए देने होंगे।
अगर आपके पास एलआईसी की पॉलिसी है तो आपको 60 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। आप पॉलिसी होल्डर कोटे से अपर बैंड पर शेयर के एक लॉट के अप्लाई करते हैं तो आपको 889 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से पेमेंट करना होगा। यानी एक लॉट के लिए आपको 14,235 की जगह 13,335 रुपए देने होंगे।
ये भी पढ़ें: Adani के हाथ आया कोहिनूर, Wilmar बनेगी FMCG सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी
अगर आप रिटेल इन्वेस्टर का 45 रुपए का डिस्काउंट और पॉलिसी होल्डर का 60 रुपए का डिस्काउंट एक साथ लेना चाहते हैं तो ये संभव नहीं है। आपको डिस्काउंट केवल एक ही कोटे में मिलेगा। या तो आप रिटेल इन्वेस्टर का 45 रुपए का डिस्काउंट ले सकते हैं या फिर पॉलिसी होल्डर का 60 रुपए का डिस्काउंट।
एंकर इन्वेस्टर्स के लिए आईपीओ 2 मई यानी कल खुला था। पहले ही दिन ये फुली सब्सक्राइब हो गया। एंकर इन्वेस्टर्स के हिस्से के तहत 5,92,96,853 शेयरों को रुपये 949 प्रति शेयर पर सब्सक्राइब किया गया है। ग्रे मार्केट में भी आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ग्रे मार्केट में एलआईसी का प्रीमियम 85 रुपए है।
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) और इश्यू खुलने के दिन निवेशकों के पास वैलिड पॉलिसी होनी चाहिए। एलआईसी ने डीआरएचपी बीते 13 फरवरी को फाइल किया था और इश्यू 4 मई को खुलेगा। यानी पॉलिसी 13 फरवरी से पहले की होनी चाहिए और 4 मई को ये बंद नहीं होनी चाहिए। दूसरी शर्त ये है कि 28 फरवरी तक आपका पैन कार्ड पॉलिसी से लिंक होना चाहिए। अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तभी आपको पॉलिसी होल्डर कोटे में डिस्काउंट मिलेगा। अगर पॉलिसी माइनर के नाम पर है तो माइनर के नाम पर ही डीमैट अकाउंट भी होना चाहिए।
हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…