महेश शर्मा, गुरुग्राम। जिला में 11 आधार केंद्र अब सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे। संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए उन्हें वहां ड्यूटी रोस्टर बनाकर सातों दिन के लिए आधार केंद्रों का संचालन करने के आदेश उपायुक्त की ओर से दिए गए हैं।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) क्षेत्रीय कार्यालय (आरओ) चंडीगढ़ की उप-महानिदेशक भावना गर्ग द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों की पालना में ये सेंटर चिन्हित किये गए है। वे बुधवार को गुरुग्राम में आधार केंद्रों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए पहुंची थी।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) क्षेत्रीय कार्यालय (आरओ) चंडीगढ़ की उप-महानिदेशक भावना गर्ग द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों की पालना में उपायुक्त के मार्गदर्शन में ये सेंटर चिन्हित किए गए है।
बैठक में भावना गर्ग ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि आने वाली 9 मई सोमवार से 5 वर्ष और 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लंबित बायोमेट्रिक अपडेट को पूरा करने के लिए जिला के स्कूलों में आधार शिविर आयोजित करवाएं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन गुरुग्राम में कुछेक आधार केंद्र सप्ताह के सभी 7 दिन खुले रखें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर-1947 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जो 11 आधार केंद्र सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे, उनमें बीएसएनएल साउथ सिटी-1, वायरलेस बीएसएनएल के कार्यालय, ओल्ड खांडसा रोड, सेक्टर-37, बीएसएनएल कार्यालय, इफको चौक के निकट सेक्टर-17बी स्थित बीएसएनएल जीएम आफिस, सेक्टर-56 स्थित ब्लॉक-बी में 54पी एचएसवीपी मार्केट, सुशांत लोक फेज-1 ब्लाक-सी, सेक्टर-56 स्थित बीएसएनएल कार्यालय, हेलीमंडी स्थित बीएसएनएल कार्यालय, पालम विहार स्थित बीएसएनएल कार्यालय, फर्रूखनगर, आईएमटी सेक्टर-5 स्थित प्लाट नंबर-5 तथा दो आधार केंद्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय स्थित विकास सदन आदि शामिल है।
भावना गर्ग ने बैठक में कहा कि जिला प्रशासन प्रयास करें कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन होने के साथ साथ 5 और 15 साल की उम्र में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट को करने पर होना चाहिए। डाक विभाग (डीओपी) 0-5 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए किटो की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर 25 आपरेटरों को अपने स्किल अपडेट करने को लेकर प्रशिक्षित किया गया। गर्ग ने कहा कि आधार सेवाओं के संबंध में आपरेटरों को अपने स्किल अपडेट करने के साथ साथ अपने साफ्ट स्किल पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आपरेटरों के स्वभाव में सहजता होनी चाहिए और आने वाले लोगों के साथ नर्मी से पेशाते हुए उनका अभिवादन करना चाहिए।
येे भी पढ़ें : पटियाला लॉ यूनिवर्सिटी के 122 छात्र COVID पॉजिटिव
ये भी पढ़ें : Realme GT Neo 3 की पहली सेल आज, मिल रहा है 7000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…