संबंधित खबरें
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
इंडिया न्यूज, जम्मू:
आज सुबह जम्मू के डोडा के ठाठरी इलाके में हुए सड़क हादसे (Doda Road Accident) में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हैं। घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हे बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से जीएमसी जम्मू लाया गया है। घट्नास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया है कि यह सड़क हादसा सुई गोवारी इलाके में हुआ है। ये सभी लोग मिनी बस में सवार थे। घायलों को उपचार के लिए डोडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, भाजपा राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा सहित अन्य कई राजनीतिज्ञों ने इस सड़क हादसे पर दुख जताते हुए शोक में विलीन परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।
Saddened by the road accident near Thatri, Doda in Jammu and Kashmir. In this hour of grief, I convey my condolences to the bereaved families.
I pray that the people who have been injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 28, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जम्मू-कश्मीर में डोडा के ठाठरी के पास हुए सड़क हादसे से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपए जबकि घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who have lost their lives due to the accident in Jammu and Kashmir. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 28, 2021
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस हादसे पर गहरा शोक जाते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदना उन परिवारों के लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उपराज्यपाल ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश भी दे दिया है।
Deeply anguished to hear about the tragic road accident in Doda. My thoughts and prayers for the families who have lost their loved ones.Have directed the District administration to provide immediate relief to families of deceased and best medical assistance to the injured.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) October 28, 2021
उपराज्यपाल ने इस बात का विश्वास दिलाया कि सरकार डोडा सड़क दुर्घटना में घायलों का इलाज सुनिश्चित करेगी। उपराज्यपाल ने एलजी विवेकाधीन कोष से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि सड़क पीड़ित कोष से 1 लाख रुपए तत्काल राहत के रूप में दिए जाएंगे। मैं स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।
J&K Govt to ensure treatment of injured in tragic Doda road mishap. Rs2 Lakh to be given to NoKs of deceased from LG’s discretionary fund& Rs 1 Lakh from Road victim fund as immediate relief.I’m monitoring situation&every possible assistance to grieving families will be extended.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) October 28, 2021
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मिनी बस में सवार ये सभी यात्री डोडा से ठाठरी की तरफ जा रहे थे। मिनी बस जब सुई गोवारी इलाके में पहुंची तो चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधा खाई में जा गिरी। खाई में गिरने के दौरान मिनीबस के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
J&K के डोडा में हुई सड़क दुर्घटना से व्यथित हूँ। इसमें जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैंने उपराज्यपाल @manojsinha_ जी से बात की है, प्रशासन घायलों को हर सम्भव मदद व उपचार प्रदान कर रहा है। घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) October 28, 2021
मिनीबस में सवार कई यात्री वाहन से बाहर निकलकर चट्टानों पर गिरे जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के कुछ ही देर में सेना के जवान स्थानीय लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिनी बस के परखचे उड़ गए थे। गाड़ी से निकलकर बाहर गिरे लोगों में से आठ लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
हादसे (Doda Road Accident) में घायल लोगों की हालत भी काफी खराब है। किसी के सिर पर चोट लगी तो कइयों की पसलियां तक टूट गई हैं। सेना के जवानों व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को मुख्य सड़क तक पहुंचाया और वहां से उन्हें डोडा जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते हुए 2 लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि 3 लोगों ने अस्पताल मेंं इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। हादसे में जान गवाने वालों की संख्या 13 हो गई है और 15 के करीब लोग घायल हैं। इन 15 लोगों में से 7 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हेलीकाप्टर से जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.