संबंधित खबरें
भारत के इस महानगर में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, अगर पता चल गई वजह, तो उड़ जाएंगे होश
'शीश महल' में शौचालय शहर की झुग्गियों से भी महंगा है…, अमित शाह ने खोल दिए केजरीवाल के कई राज
'हर वोट मुल्ला के खिलाफ', वाले नितीश राणे के बयान पर AIMIM का निशाना, वारिस पठान ने कहा- मुसलमान को गली देने का मिल रहा है इनाम
CM Yogi के राज्य में इस वजह से हुई सबसे ज्यादा मौतें, सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
अपने दोस्त के साथ मिलकर की लिव इन पार्टनर की हत्या…10 महीने तक लाश फ्रिज में रखा, हर 15 दिन में चेक करता था सड़ता हुए शव, इस तरह हुआ खुलासा
अपना खून ही निकला कातिल, मेरठ सामूहिक हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, इस छोटी चीज के लिए पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट
इंडिया न्यूज, दमन, (14 Fishermen From Sinking Boat) : डूबती नाव से 14 मछुआरों को भारतीय तटरक्षक बल ने एयरलिफ्ट कर बचा लिया हैं। भारतीय तटरक्षक बल ने बुधवार को केंद्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन दीव में दमन तट के पास हेलिकॉप्टर की मदद से इन मछुआरों को बचाया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।
दमन में तट रक्षक बल एयर स्टेशन के डिप्टी आईजी और कमांडिंग आॅफिसर एसएसएन बाजपेई ने बताया कि दमन के तट पर एक डूबती नाव से 11 मछुआरों को एक हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर दोपहर तक उन्हें सकुशल किनारे लाया गया। बाकि अन्य तीन जिन्होंने नाव छोड़ने से इंकार कर दिया था, उन्हें भी शाम तक बचा लिया गया।
मुंबई में रजिस्टर्ड मछली पकड़ने वाली नाव मंगलवार को गुजरात के नवसारी से अपनी यात्रा शुरू की और वह मुंबई की ओर जा रही थी। बाजपेई ने पत्रकारों से बताया कि नाव मंगलवार की रात जब दमन तट से करीब 16 नॉटिकल मील की दूरी पर थी तभी अचानक उसका इंजन खराब हो गया। इंजन खराब होने के कारण नाव में पानी घुस गया।
नाव में घुसा हुआ पानी बाहर नहीं निकलने के कारण नाव पानी में डूबने लगा। उन्होंने कहा कि चालक दल ने नाव के इंजन को चालू करने की भरपूर कोशिश की लेकिन इंजन को चालू नहीं किया जा सका। इसके बाद उन्होंने तट रक्षक बल से मदद के लिए संपर्क किया।
कमांडिंग आॅफिसर बाजपेई ने बताया कि बुधवार सुबह 11.35 बजे एक फोन कॉल रिसीव की गई। जिसमें मछुआरों ने अपनी आप बीती बताई और सहायता का अनुरोध किया। दमन तट रक्षक बल ने तुरंत अपने हवाई स्टेशन से एक हेलीकॉप्टर भेजकर चार उड़ानों में कुल 11 मछुआरों को एयरलिफ्ट कराकर सकुशल किनारे लाया गया।
उन्होंने कहा कि नाव चला रहे कप्तान और दो अन्य मछुआरों ने नाव की इंजन को ठीक करने और अपनी नाव को बचाने की उम्मीद में खुद को एयरलिफ्ट करने से इंकार कर दिया लेकिन जब वे नाव के इंजन को ठीक करने में सफल नहीं हो पाए तो उन्हें भी शाम तक एयर लिफ्ट कर सकुशल तट रक्षक बल के एयर स्टेशन लाया गया। बचाए गए सभी मछुआरों को मत्स्य विभाग को सौंप दिया गया। तत्स्य विभाग कानूनी कार्रवाई पूरी तरह सभी को उनके घर भेज देगा।
ये भी पढ़े : जम्मू के एक घर में तीन महिलाओं सहित 6 लोगों के शव मिले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.