India News (इंडिया न्यूज), 2000 Rupee Note: जब से 2000 रुपये के नोट बैंक में वापस करने का ऐलान हुआ है तब से लोगों में खलबली मची हुई है। कई लोगों ने इसे बैंक को वापस कर दिया है लेकिन कई लोग अब भी इस काम को करने में पीछे रह गए हैं। हाल ही में आरबीआई की ओर से यह जानकारी दी गई कि 31 अक्टूबर, 2023 तक 97 फीसदी लोगों ने 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस लौटा दिए हैं। बैंक की मानें तो उसके 19 दफ्तरों पर 2,000 रुपये के नोट को डिपॉजिट या एक्सचेंज करने की सुविधा दी गई है। आरबीआई ने लोगों से यह गुजारिश की है कि वह पोस्ट ऑफिसेज के जरिए 2000 रुपये के नोट को डिपॉजिट कर सकते हैं। अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाएंगे तो आपको नोट डिपॉजिट या एक्सचेंज करने के लिए आरबीआई दफ्तर जाना नहीं पड़ेगा।
आरबीआई ने लोगों से एक जानकारी साझा करते हुए बताया कि ’19 मई, 2023 को जिस 2,000 रुपये के नोट वापस लेने का ऐलान किया गया उस दिन से तक 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में था। जो 31 अक्टूबर, 2023 को घटकर अब केवल 0.10 लाख करोड़ रुपये या 10,000 करोड़ रुपये रह गया है। आरबीआई के अनुसार, ’19 मई, 2023 के पास से 97 फीसदी 2,000 रुपये को नोट अब वापस लौट चुका है।’
बता दें कि पहले 20 सितंबर 2023 तक सबको समय दिया गया था बैंकों में 2000 रुपये के नोट जमा या एक्सचेंज करने के लिए। जमा करने के समय को आरबीआई ने 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया था। 9 अक्टूबर, 2023 से RBI के रीजनल ऑफिसेज में 2,000 रुपये के नोट को जमा या एक्सचेंज करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा पोस्टल सेवा के द्वारा भी 2,000 रुपये के नोट नागरिक आरबीआई के पास डिजॉजिट करने के लिए भेज सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने आवेदन का फॉरमैट भी जारी कर दिया है।
बता दें कि 19 मई, 2023 को आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला लिया था। आरबीआई ने इसकी घोषणा करते हुए ये भी कहा था कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट्स को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया गया है। बता दें कि 2000 रुपये सर्कुलेशन में भले ही बंद हो गया है लेकिन 2000 रुपये के नोट कानूनी रूप से वैध ही रहेगा।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…