होम / 29616 Corona Positive मिले, 290 की मौत

29616 Corona Positive मिले, 290 की मौत

Mukta • LAST UPDATED : September 25, 2021, 11:21 am IST

Corona के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में Corona के मामलों में पिछले काफी दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है। पर राहत की खबर यह है कि इनकी संख्या में यह उतार चढ़ाव बहुत ज्यादा नहीं दिख रहा। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले  24 घंटे में 29,616 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 290 लोगों की मौत हुई है। राहत भरी खबर यह रही की इस दौरान 28,046 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

देश में कुल 3,01,442 सक्रिय मामले

कोरोना के नए मामलों के आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 3,01,442 पहुंच गई है। देश में इस वक्त कोरोना के कुल आंकड़ा 3,28,76,319 है। वहीं अब तक इस वायरस ने 4,46,658 लोगों की जिंदगी छीन ली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 71,04,051 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा 84,89,29,160 पहुंच गया है।

कुल मामलों में से आधे से ज्यादा केरल से

देश में भले ही कोरोना वायरस के फैलाव पर रोक लगाने में सफलता हासिल कर ली है परंतु फिर भी केरल के मामले लगातार डरा रहे हैं।  केरल में शुक्रवार को कोरोना के 17,983 नए मामले दर्ज किए थे, जिसमें 127 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 तक पहुंची गई है।

Connect With Us: Twitter facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT