होम / देश / ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट लेकर घूम रहे थे 3 विदेशी, लोगों से की करोड़ों की ठगी, ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार

ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट लेकर घूम रहे थे 3 विदेशी, लोगों से की करोड़ों की ठगी, ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 17, 2022, 11:45 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट लेकर घूम रहे थे 3 विदेशी, लोगों से की करोड़ों की ठगी, ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार

Noida Cyber Crime

Noida Cyber Crime: नोएडा पुलिस और साइबर सेल टीम ने नाइजीरियाई गिरोह के 3 लोगों को दवा कंपनी के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में जांच कर पता लगाया कि अपराधियों ने सेना से रिटायर्ड कर्नल से करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये की ठगी की है। इतना ही नहीं पुलिस ने गिरोह के पास से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का जाली पासपोर्ट भी बरामद किया है।

एक्ट्रेस के नकली पासपोर्ट का किया इस्तेमाल

वहीं इस मामले की जांच में पुलिस आरोपियों से ये पता लगाने का कोशिश कर रही है कि आरोपी ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट का उपयोग किस लिए करते थे। बता दें कि गिरोह के सदस्य कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर मंहगे दामों पर जड़ी-बूटियां खरीदने का झांसा देते थे। साथ ही इस सब में वह मेट्रोमोनियल साइट और डेटिंग एप की मदद लेते थे।

ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी

इन तीन आरोपियों की पहचान नाइजीरियाई नागरिकों ईक उफेरेमुकेवे, एडविन कॉलिंस, और ओकोलोई डेमियन के रूप में हुई है। इन तीनों आरोपियों को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ये गिरोह एबॉट फार्मास्युटिकल्स कंपनी समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर लोगों से ठगी करते थे।

सेना कर्नल से की करोड़ों की ठगी

इतना ही नहीं आरोपियों ने थाना बीटा-2 में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल को ब्रेस्ट कैंसर की दवा के लिए कोलानट खरीदने का झांसा देकर एक करोड़ 80 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। बता दें कि नोएडा पुलिस ने इनके पास से छह फोन, 11 सिम और लैपटॉप, पेन ड्राइव और 3 कार बरामद की है।

Also Read: आज होगी GST काउंसिल की बैठक, गुटखा-पान मसाला पर बढ़ेगा टैक्स!

Tags:

Aishwarya Rai BachchanarrestedCyber CrimeNoidaNoida crimeNoida PoliceUPऐश्वर्या राय बच्चननोएडा पुलिस

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT