NSA Ajit Doval: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA ) अजित डोभाल आज दिल्ली में युवाओं के बीच थे. विकसित भारत यंग लीडर्स 2026 में अजित डोभाल कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान खुद से जुड़ी युवाओं के सवालों के जवाब दिए. इसी कार्यक्रम के दौरान एक युवा ने उनसे मोबाइल फोन और इंटनेट के इस्तेमाल के बारे में सवाल किया.
इस पर जवाब देते हुए अजित डोभाल ने कहा कि मैं इंटरनेट और फोन का इस्तेमाल नहीं करता हूं. साथ ही उन्होंन यह भी बताया कि वह सिर्फ अपने परिवार से बातचीत करने के लिए ही कभी-कभार मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ पारिवारिक बातों के लिए कभी-कभार फोन का प्रयोग करते हैं.
मोबाइल रखने के सवाल का जवाब
इस पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए एनएसए अजित डोभाल ने कहा कि मैं इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करता हूं. फोन का भी इस्तेमाल नहीं करता हूं.
ज्यादा जरूरत पड़ने पक सिर्फ परिवार या नीजी बात के लिए प्रयोग करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा जब बाहरी देशों से बात की जरूरत पड़ती है तो थोड़ा बहुत इस्तेमाल करते हैं.