Live
Search
Home > देश > यमुना एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा, 7 बसें और 3 कारें टकराईं,कई लोगों की जलकर मौत

यमुना एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा, 7 बसें और 3 कारें टकराईं,कई लोगों की जलकर मौत

मथुरा में मंगलवार सुबह 4 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 7 बसें और 3 कारें भिड़ गईं.टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-16 08:30:12

Accident: मथुरा में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से सात बसों और तीन कारों की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.यह हादसा खराब विज़िबिलिटी की वजह से हुआ, जिससे कई गाड़ियों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद यात्रियों से भरी कई बसों में आग लग गई.

तीन कारों की टक्कर

एसपी मथुरा रूरल, सुरेश चंद्र रावत ने न्यूज़ एजेंसी ANI के हवाले से कहा, “यह हादसा एक्सप्रेसवे के आगरा-नोएडा लेन पर माइलस्टोन 127 पर हुआ. तीन कारों की टक्कर हुई, जिसके बाद सात बसें उनसे टकरा गईं, जिनमें से 1 रोडवेज बस है, और बाकी छह स्लीपर बसें हैं.”उन्होंने आगे बताया कि मौके पर 11 फायर टेंडर मौजूद हैं और आग पर अब काबू पा लिया गया है.उन्होंने आगे कहा, “अब तक 4 लाशें बरामद की गई हैं. बचाव का काम चल रहा है.”

3-4 बसों में आग लग गई-चश्मदीद

घटना के बारे में बताते हुए एक चश्मदीद ने कहा, “एक एक्सीडेंट हुआ और करीब 3-4 बसों में आग लग गई. जब एक्सीडेंट हुआ तो मैं सो रहा था. बस पूरी भरी हुई थी. सभी सीटें भरी हुई थीं. एक्सीडेंट सुबह करीब 4 बजे हुआ.”

सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा जिले में हुए सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है और मृतकों के दुखी परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत और बचाव के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के लिए सही इलाज पक्का करने का भी निर्देश दिया.आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.

MORE NEWS