India News (इंडिया न्यूज़),Delhi-Jaipur Highway Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार की देर रात भयानक हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार यानी 10 नवंबर की देर रात हुई है। यह घटना दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम के सिधरावली गांव के पास हुई जहां एक तेल टैंकर ने एक कार और एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी। इस हादसा में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जयपुर की ओर से आ रहे एक तेल टैंकर ने डिवाइडर तोड़ कर एक कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि अंदर के यात्री शायद जयपुर जा रहे थे। बता दें कि कार के अंदर सीएनजी सिलेंडर होने के कारण टक्कर लगने पर भयंकर आग लग गई और फिर अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल, जांच करने के बाद अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हमें दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुए हादसे की सूचना मिली। वहीं हम मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक कार जलकर राख हो गई है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारी ने आगे बताया कि हमें यह भी पता चला कि एक पिकअप वैन ने तेल टैंकर में टक्कर मार दी, जिसके कारण वैन के चालक की तुरंत ही मौत हो गई। हालांकि, तेल टैंकर का आरोपी चालक मौके पर फरार हो गया। हालांकि, उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं और पूरे मामले की आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ेंः-
- Pakistan News: पाकिस्तान में 18 साल के लड़के ने की 35 साल की महिला से शादी, जानें क्या है…
- Grammy Awards 2024: PM मोदी से जुड़ा ये सॉंग हुआ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट