होम / Grammy Awards 2024: PM मोदी से जुड़ा ये सॉंग हुआ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

Grammy Awards 2024: PM मोदी से जुड़ा ये सॉंग हुआ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

Reepu kumari • LAST UPDATED : November 11, 2023, 7:52 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Grammy Awards 2024 : पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ा गाना ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुआ है। इसे आवाज दिया है सिंगर फाल्गुनी शाह (फालू) और गौरव शाह ने। उन्होनें अपने गीत में प्रधानमंत्री मोदी के एक भाषण के कुछ अंश को शामिल किया था। बता दें कि इस गाने में बाजरा की खेती और अनाज के तौर पर इसके फायदों को जिक्र है।

एक बार पीएम मोदी दिल्ली में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि  ‘मुझे खुशी है कि आज जब दुनिया ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (International Year of Millet) मना रही है, तो भारत इस अभियान का नेतृत्व कर रहा है।  किसानों और नागरिकों के प्रयासों से ‘श्री अन्न’ ‘भारत और विश्व की समृद्धि में एक नए आयाम जोड़ेगा।’

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का ये कुछ हिस्सा फालू और गौरव शाह के गाने में है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में अन्य 6 गानों को भी नॉमिनेट हुए हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT