संबंधित खबरें
BJP की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की FIR, कांग्रेस के शहजादे की बचकानी हरकत की वजह से पार्टी का हो रहा बेड़ा गर्क
MP Kartikeya Sharma ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर पूछे 3 सवाल, विदेश राज्य मंत्री ने दिए जवाब
संसद धक्का कांड को लेकर राहुल गांधी ने CCTV फुटेज जारी करने की रखी मांग
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने इन गंभीर धाराओं में मामला कराया दर्ज, अगर दोषी पाए गए तो हो सकती है आजीवन कारावास की सजा, चली जाएगी सांसदी!
राहुल गांधी के धक्का कांड का सीसीटीवी…'वो हमपे हंस रहे थे, चिढ़ाया भी', खड़गे ने खोल कर रख दी अंदर की बात
मुसीबत में राहुल गांधी ने इस दिग्गज को बना लिया शील्ड? महिलाओं का गुस्सा देखकर खुद हो गए पीछे, काम नहीं आई कांग्रेस की सफाई
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 28 आईपीएस अधिकारियों समेत कुल 41 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें दो एडीजीपी, तीन पुलिस कमिश्नर और 11 एसएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस शशि प्रभा द्विेदी को एडीजीपी विजिलेंस ब्यूरो पंजाब और नोडल आफिसर पंजाब पुलिस इलेक्शन सेल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। विभु राज एडीजीपी लोकपाल पंजाब, राकेश अग्रवाल आईजी रोपड़ रेंज, नौनिहाल सिंह पुलिस कमिश्नर लुधियाना, डॉ. सुखचैन सिंह गिल पुलिस कमिश्नर जालंधर, गुरप्रीत सिंह भुल्लर डीआईजी लुधियाना रेंज, गुरप्रीत सिंह तूर डीआईजी पटियाला रेंज, विक्रमजीत दुग्गल पुलिस कमिश्नर अमृतसर, इंदरबीर सिंह डीआईजी टेक्निकल सर्विस पंजाब, राहुल एस एआईजी सीआई पंजाब चंडीगढ़, सुखमिंदर सिंह मान एआईजी एसएओसी अमृतसर, स्वपन शर्मा एसएसपी संगरूर, जे एलेंचेझियां डीसीपी ला एंड आॅर्डर लुधियाना, ध्रमन एच निंबले एसएसपी मोगा, पाटिल केतन बलिराम एआईजी क्राइम बीओआई पंजाब चंडीगढ़, अलका मीना एआईजी एसबी वन इंटेलिजेंस पंजाब, विवेकशील सोनी एसएसपी रूपनगर, अखिल चौधरी एआईजी पर्सोनल-2 पुलिस हेडक्वार्टर चंडीगढ़, अमनीत कोंडल एसएसपी होशियारपुर, डी सुदरवीझी ज्वाइंट सीबी अमृतसर, चरनजीत सिंह एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब, भागीरथ सिंह मीना एसएसपी बरनाला, गुरदयाल सिंह एसएसपी लुधियाना देहात, हरमनबीर सिंह गिल एसएसपी एसबीएस नगर, अजय मलूजा एसएसपी बठिंडा, अश्वनी कपूर एसएसपी बटाला, राजपाल सिंह एसएसपी फिरोजपुर और मनदीप सिंह सिद्धू को एआईजी एसटीएफ चंडीगढ़ नियुक्त किया गया है। इसी तरह पीपीएस अधिकारियों में हरप्रीत सिंह एआईजी एसटीएफ पंजाब, भूपिंदरजीत सिंह विर्क कमांडेंट 36 बटालियन पीएपी बहादुरगढ़ पटियाला, ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन एसएसपी तरनतारन, संदीप गोयल एसएसपी फतेहगढ़ साहिब, रछपाल सिंह एआईजी एसटीएफ अमृतसर, अमरजीत सिंह बाजवा एआईजी सीआई अमृतसर, वरिंदर सिंह बराड़ डीएसपी इन्वेस्टिगेशन लुधियाना, नवजोत सिंह माहल कमांडेंट 7 बटा. पीएपी जालंधर और एआईजी एसटीएफ जालंधर का अतिरिक्त कार्यभार, कुलजीत सिंह कमांडेंट आरटीसी पीएपी जालंधर, गौतम सिंघल एआईजी सीआई एंड आपरेशन पठानकोट, सिमरतपाल सिंह डीसीपी डी एंड आॅपरेशन लुधियाना, हरकमलप्रीत सिंह खख एआईजी सीआई जालंधर और एसएसपी कपूरथला का अतिरिक्त चार्ज और पीपीएस अधिकारी बाल कृष्ण सिंगला को एसपी इन्वेस्टिगेशन फरीदकोट नियुक्त किया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.