मनोहर प्रसाद केसरी, स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट, इंडिया न्यूज:
रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, टिकट बुकिंग काउंटर प्लेस से लेकर रेल सफर के दौरान रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने 51,200 रेलकर्मियों को कर्मयोगी के रूप में प्रशिक्षित किया है। प्रधानमंत्री के कर्मयोगी मिशन (Karmayogi Mission) की घोषणा के बाद रेलवे पहला मंत्रालय है जिसने इतनी तादाद में कर्मयोगी ट्रेंड किया है। इन ट्रेंड कर्मयोगियों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है और ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि “मोदी जी के मार्गदर्शन से आज रेल परिवार में 50,000 ‘कर्मयोगी’ तत्पर हैं।”
सेवाभाव, प्रोफेसनल समेत 8 मॉडल के आधार पर ट्रेनिंग दी जाती है। इस प्रोगाम को Indian Railways Institute of Transport Management (IRITM), लखनऊ के ग्रुप C के रेलकर्मियों को ट्रेनिंग IT सेक्टर की मदद से दी है।
IRITM की डीजी चंद्रलेखा मुखर्जी के मुताबिक, अगर अचानक किसी ट्रेन के आने का प्लेटफॉर्म नम्बर चेंज हो जाता है और रेलगाड़ी दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने की सूचना मिलती है तो ये कर्मयोगी प्रोफेशनली इस चीज को कैसे हैंडल करें ताकि, भगदड़ ना मचे, रेल मुसाफिरों को दिक्कत ना हो। अगर किसी को टिकट काउंटर पर रिजर्वेशन फॉर्म भरने से हर एक समस्याओं का समाधान विनम्रतापूर्वक ये ट्रेंड कर्मयोगी करेंगे। इन तमाम कर्मयोगियों के ट्रेनिंग के बाद एक सर्टिफिकेट और बैज दिया जाएगा।
साथ ही, ज़ोनवाइज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करीब 1 लाख से ज़्यादा रेलकर्मियों को कर्मयोगी और 1 हजार को मास्टर ट्रेनर बनाने का लक्ष्य है जिनमें से अबतक 51,200 को कर्मयोगी को सर्टिफिकेट दिया जा चुका है। इसके तहत रेलवे स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, टिकट एग्जामनर समेत कई रेलकर्मी शामिल है। दरअसल, केंद्र सरकार ने 2020 में मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम (Mission Karmayogi Program) को लांच किया था और 5 केंद्रीय मंत्रलाय को इसका लक्ष्य दिया गया।
येे भी पढ़ें : पटियाला लॉ यूनिवर्सिटी के 122 छात्र COVID पॉजिटिव
ये भी पढ़ें : Realme GT Neo 3 की पहली सेल आज, मिल रहा है 7000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय