होम / देश / Rain in North India: बारिश और लैंडस्लाइड से पिछले 24 घंटे में 56 लोगों की मौत, 60 गाड़ियां पानी में बही, युमना में बाढ़ का खतरा

Rain in North India: बारिश और लैंडस्लाइड से पिछले 24 घंटे में 56 लोगों की मौत, 60 गाड़ियां पानी में बही, युमना में बाढ़ का खतरा

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : July 10, 2023, 1:29 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Rain in North India: बारिश और लैंडस्लाइड से पिछले 24 घंटे में 56 लोगों की मौत, 60 गाड़ियां पानी में बही, युमना में बाढ़ का खतरा

Rain in North India

India News (इंडिया न्यूज़), Rain in North India, दिल्ली: पंजाब और हिमाचल सहित देश के उत्तरी राज्यों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। पिछले 24 घंटे में सात राज्यों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की अलग-अलग घटनाओं में 56 मौतें हुई हैं। मनाली में बारिश का 52 साल का रिकॉर्ड टूटा गया। प्रदेश में कई नदी-नहरें खतरे के निशान से ऊपर हैं। 2 जगह बादल फटने की घटना हई है। राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू ने लोगों से अपील की है कि वह 24 घंटे तक अपने घरों में रहे।

  • नदियां उफान पर
  • कई सड़के बही
  • पुराने पुल और घर जमीन में मिले

कुल्लू में ब्यास के साथ पार्वती और तीर्थन नदी भी उफान पर है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में 60 गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं। मंडी के औट में कुल्लू-बंजार-लुहरी-रामपुर को जोड़ने वाला ये 50 साल पुराना पुल बह गया है। हरियाणा-हिमाचल को जोड़ने वाला मढावाला पुल भी बह गया। शिमला का चबा पावर हाउस भारी बारिश में बह गया। मनाली से कुल्लू के बीच वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। चंडीगढ़ मनाली फोरलेन की दो लेन नदी में बह गई हैं। लेह- मनाली हाईवे भी ठप पड़ा है।

20 गांव खाली कराए गए

पंजाब में सतलुज दरिया के पास बसे 15 से 20 गांव खाली करा लिए गए हैं। वहीं लेह-लद्दाख में भारी बारिश के चलते 450 साल पुराना घर गिर गया। हिमाचल में 46 घर जमींदोज हो गए। देश की कुल बारिश अब सामान्य से अधिक हो गई है। 9 जुलाई तक सामान्य बारिश 239 मिमी होती थी। अब आंकड़ा इसे पार कर 243 मिमी हो गया है जो 2 फीसदी ज्यादा है।

स्कूलों में छुट्टी

दिल्ली में बारिश का 41 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। गुरुग्राम में सड़कें नदी बन गईं। यमुना में बढ़ते जलस्तर को लेकर चेतावनी दी गई है। यह खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है। दिल्ली-एनसीआर में सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है और गुरुग्राम में कर्माचारियों को घर से काम करने को कहा गया है।

कहां कितनी मौतें

अलग-अलग राज्यों में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 34, हिमाचल में सात, उत्तराखंड में छह, जम्मू-कश्मीर में चार, पंजाब में तीन, राजस्थान में एक, दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत हुई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक और केरल में तेज बारिश हो रही है।

यहां भी पढ़े-

Tags:

" Madhya Pradesh Rain Alert"" Rainfall Alert InHimachal Pradesh"" Rainfall In Bihar"DelhiGujarathimachal pradeshimd weather forecastJammu and KashmirMadhya Pradeshmonsoon in indiaMonsoon Rain:Monsoon SeasonMonsoon TodayPunjabpunjab weatherUttarakhandWest Bengal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT