इंडिया न्यूज, जयपुर:
57th BSF Raising Day: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे जहां उन्होने सीमा सुरक्षा बल के 57वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया और सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों को पदक प्रदान किए। इसके बाद अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज कोई भी हमारी सीमा और हमारी सेनाओं को हल्के में नहीं ले सकता। भारत ने दुनिया को कड़ा संदेश दिया है। गृह मंत्री ने परेड की सलामी ली जिसमें पहली बार बीएसएफ का महिला दस्ता शामिल हुआ है। परेड़ में ऊंट सवार दस्ता भी शामिल हुआ। बांग्लादेश बार्डर गार्ड के चीफ मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम भी इस मौके पर मौजूद थे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए सरकार और वैज्ञानिक लगातार कोशिश कर रहे हैं। एंटी ड्रोन तकनीक बनाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) नेशनल सिक्योरीटी गार्ड (एनएसजी) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) मिलकर कोशिश कर रहे हैं। हमें वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है, कुछ समय में हम ड्रोन प्रतिरोधक क्षमता बनाने में सफल होंगे।
गृहमंत्री ने संबोधन जारी रखते हुए कहा कि जब उरी और पुलवामा में हमला हुआ तो भारत सरकार ने मजबूत होकर जवाब दिया, पूरी दुनिया ने इसकी प्रशंसा की। जहां-जहां भी सीमा पर अतिक्रमण करने का प्रयास हुआ है, हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है। हमारी सीमा और जवानों को कोई हल्के में नहीं ले सकता, भारत ने यह संदेश दुनिया को दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी देश अपनी संस्कृति को तभी बचा सकता है जब वह सुरक्षित हो और हमारे जवान देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में लगे हैं। बीएसएफ के जवानों की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीमा सुरक्षा का मतलब राष्ट्रीय सुरक्षा है।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीमाओं के लिए संवेदनशील रहे हैं और मोदी सरकार ने सीमाओं पर घुसपैठ पर त्वरित प्रतिक्रया सुनिश्चित की है। विश्व में उपलब्ध आधुनिक तकनीक बीएसएफ को उपलब्ध कराई जाएगी। पहली बार बीएसएफ का स्थापना दिवस दिल्ली से बाहर देश की सीमा के जिले में मनाने का निर्णय लिया गया है। यह परंपरा जारी रखनी चाहिए। यह स्थापना दिवस आजादी के अमृत महोत्सव काल में मनाया जा रहा है।
सीमा सुरक्षा बल के 57वें स्थापना दिवस समारोह में कार्यक्रम में डाग शो, अस्त्र-शस्त्र, हैंडलिंग प्रदर्शन, पैरा एडवेंचर प्रदर्शन, सीमा भवानी और जांबाज दल द्वारा मोटरसाइकिल के साथ प्रदर्शन किया गया। जवानों ने कई ऐसे हैरतअंगेज कारनामें दिखाए, जिन्हें देखकर हरकोई रोमांचित हो उठा। इस मौके पर गृहमंत्री ने सराहनीय सेवा देने वाले जवानों व उनके परिजनों को सम्मानित किया।
अमित शाह ने रविवार सुबह 1971 के युद्ध में लोंगेवाला पोस्ट के वीर नायक भैरों सिंह राठौड़ से मिले। उनसे मिलने के बाद शाह ने कहा कि लोंगेवाला से दुश्मनों को खदेड़ने की आपकी वीरता और मातृभूमि के प्रति प्रेम ने देश के इतिहास व देशवासियों के मन में स्थान बनाया है। बीएसएफ के नायक रहे भैरों सिंह 1971 के लोगेंवाला युद्ध के हीरो थे। साहस दिखाने पर उन्हें सेना मेडल मिला है। लोंगेवाला में पाकिस्तान की पूरी टैंक की बटालियन को बीएसएफ के जवानों ने खदेड़ दिया था।
Read More: Omicron Variant 5th Case in India दिल्ली में दी ओमिक्रोन ने दस्तक
Hoax Bomb Threats In US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जारी मतदान के बीच एक…
US Election 2024 Result: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद…
US Presidential Election 2024: ट्रम्प ने वोटिंग मशीनों के उपयोग की आलोचना की। इसके अलावा…
US Presidential Election 2024: अमेरिकी चुनाव 2024 से पहले दरियाई घोड़े मू डेंग की भविष्यवाणी…
US Presidential Election 2024: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच…
US Presidential Election 2024: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मतगणना से पहले ही काशी…