ADVERTISEMENT
होम / देश / Japan Earthquake: शिकोकू द्वीप पर आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का कोई खतरा नहीं

Japan Earthquake: शिकोकू द्वीप पर आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का कोई खतरा नहीं

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : April 17, 2024, 11:54 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Japan Earthquake: शिकोकू द्वीप पर आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का कोई खतरा नहीं

Japan Earthquake

India News (इंडिया न्यूज), Japan Earthquake: जापान में पिछले कुछ दिनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे सुनामी का खतरा मंडराता रहता है। इस बीच संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि बुधवार (17 अप्रैल) रात शिकोकू द्वीप के पश्चिमी तट पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। साथ ही 4.3, 3.1 और 5.0 तीव्रता के झटकों की खबरें सामने आई हैं। जिनका केंद्र बुंगो चैनल क्षेत्र में था,खैर इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। वहीं जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11:14 बजे आया। कोच्चि और एहिमे प्रान्त के कुछ हिस्सों में इसका स्तर कमजोर 6-3 उच्चतम स्तर पर मापा गया।

भूकंप से फिर हिला जापान

बता दें कि भूकंप 50 किलोमीटर की गहराई पर आया। सके साथ ही पश्चिमी जापान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये। हालांकि अब तक किसी के घायल होने या क्षति की सूचना नहीं मिली है। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने झटकों के वीडियो पोस्ट किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक व्यक्ति ने कहा कि वीडियो में दिखाया गया है कि जापान के एहिमे प्रीफेक्चर में स्थित उवाजिमा में जोरदार भूकंप आया है। वहीं एक अन्य यूजर ने चेतावनी दी कि यह सारी गतिविधि कैलिफ़ोर्नियावासियों के लिए एक अनुस्मारक के रूप में काम करनी चाहिए कि अगला बड़ा कार्य संभवतः उनके रास्ते पर आ रहा है।

GT vs DC: IPL में दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी जीत, गुजरात टाइटंस को उसके घर में बुरी तरह दी शिकस्त

अप्रैल में भूकंप से घबराई दुनिया

दरअसल, इस महीने की शुरुआत में ताइवान में 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद जापान के ओकिनावा और फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। जिसका असर शंघाई तक महसूस किया गया। जिसके बाद अगले 48 घंटों में कई झटके आए। जापान के मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा था कि ताइवान भूकंप से एक दिन पहले जापान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। जो इवाते प्रान्त के उत्तरी तट पर आया था। एजेंसी ने कहा कि भूकंप सुबह 00:59 बजे (आईएसटी) पर आया और इसका केंद्र इवाते प्रीफेक्चर का उत्तरी तटीय हिस्सा था।

Bihar Labourer Shot Dead: अनंतनाग में आतंकियों का हमला, बिहार के प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या

Tags:

india news hindiindia news latestindianewsJapan Earthquakejapan newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT