इंडिया न्यूज, मथुरा:
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में आज यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर भीषण हादसा हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रांरभिक जानकारी के अनुसार नौहझील थाने के तहत माइल स्टोन 68 के पास यह हादसा हुआ। वैगनआर कार किसी वाहन ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
शादी में शामिल होने हरदोई से दिल्ली की तरफ जा रहे थे हताहत
हादसे का शिकार हुए लोगों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा है। घायलों में एक व्यक्ति व एक बच्चा है। हताहत लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए हरदोई से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में छा गई।
पीएम मोदी व सीएम योगी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हादसे पर गहरा दुख जताया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, मथुरा में हुए हृदयविदारक हादसे में मैं बेहद दुखी हंू। जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोया उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की ईश्वर से कामना करता हूं। सीएम योगी ने कहा, मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Incident इंदौर मेें बिल्डिंग में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले
यह भी पढ़ें: Cyclone Update जवाद की चेतावनी के चलते आंध्र, ओडिशा और बंगाल में अलर्ट
यह भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता Tejinder Bagga गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube