संबंधित खबरें
24-29 दिसंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे PM Modi के खास दूत, इन मुद्दों पर होने वाली है चर्चा, पूरा मामला जान थर-थर कांपने लगा चीन-पाकिस्तान
बारिश की वजह से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम?
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida Couple Fight Video: आजकल जितनी जल्दी शादियां हो रही उतन ही रफ्तार से लोग तलाक भी ले रहे हैं। क्या अमीर- क्या गरीब हर कोई थोड़े से विवाद पर भी अदालत पहुंच रहा है। लेकिन पति पत्नी के विवाद में पिसता है एक बच्चा। लाचारी किस हद तक जा सकती है इसे आप इस ताजा मामले से ना केवल समझ पाएंगे बल्कि हो सकता है कि आपका गला भी रूंध जाए। एक NRI पिता जिसकी अपनी पत्नी से तलाक को लेकर विवाद है।
दोनों की एक सात साल की बेटी है जो ऑटिज्म से जूझ रही है। शायद इस मासूम की जिंदगी थोड़ी आसान हो सकती थी अगर माता पिता ये सोच लेते की अलगाव के बाद भी बच्ची की जीवन को और कैसे आसान और खुशनुमा बनाया जाए। लेकिन बच्ची की बदकिस्मती तो देखिए जो मां बाप उसे इस दुनिया में लेकर आए वही ऐसी हालत में भी ऐसे दिन देखने को मजबूर कर रहे हैं। ऐसा हम नहीं वो लोग कह रहे हैं जिन्होनें इस वीडियो को देखा। जिसमें बेरहमी से माता पिता अपनी बच्ची के सामने ही मार पीट करते नजर आए। उसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा आप लगा नहीं सकते हैं।
एक एनआरआई पिता को पारिवारिक न्यायालय से आदेश मिला था कि वह अपनी ऑटिस्टिक बेटी को दोपहर 2.30 बजे ले जाए और रात 8 बजे उसे आईआईटीएल निंबस – एक्सप्रेस पार्कव्यू, ग्रेटर नोएडा के गेट पर वापस छोड़ दे। आपको बता दें कि यहीं उस बच्ची मां रहती है। दरअसल मंगलवार की शाम को भी पिता अपनी बेटी से मिलने वाला था। इसके लिए वो अपनी बेटी को लेकर घर गया। मिलने का समय था दोपहर 2.30 बजे से रात 8 बजे तक। लेकिन चुकी बच्ची सो रही थी और पिता उसे जगाना नहीं चाहता था इस वजह से वो लेट गया।
लेकिन पिता ने इस बात की जानकारी अपनी पत्नी को व्हाट्सप पर दे दी थी। जिसमें साफ लिखा था कि” बच्ची सो गई और चिंतित पिता ने मां को पहले ही बता दिया कि वह देर से आएगा क्योंकि बच्चा सो रहा है। लेकिन घमंडी पत्नी पुलिस के पास चली गई और पुलिस ने पिता को धमकाया कि वे अपहरण का मामला दर्ज करेंगे। घबराए पिता ने सोते हुए बच्चे को गोद में उठाया और बच्चे को वापस करने के लिए दौड़ पड़े। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs ने एक्स पर शेयर किया है। आपको बता दें कि अगर किसी पुरुष और महिला के बीच हाथापाई होती है तो हमेशा पुरुष की ही गलती होती है। इस सिद्धांत पर काम करते हुए उन्होंने पिता को गिरफ्तार कर लिया और हमलावर महिला या गार्ड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
An NRI Father was having family court order to take his Autistic daughter at 2.30 pm and drop her back at 8 pm at the gate of the IITL Nimbus – Express Parkview, Greater Noida where his estranged wife lives. On Tuesday evening Girl slept and because of that the Father came little… pic.twitter.com/0InF7VpbKJ
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) July 18, 2024
पोस्ट के अनुसार फरवरी 2022 में भी पत्नी और उसके कुछ साथियों ने पिता पर हमला किया और तब भी @noidapolice ने पिता को गिरफ्तार कर लिया और उसे छोड़ने के लिए 5 लाख की मांग की। बाद में दबाव के बाद पुलिस ने मां के खिलाफ एनसीआर दर्ज की लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
The court order clearly stated that there must not be any argument, fight or scuffle in front of the child. But then who cares. Law, Police and Courts are there to punish only the MEN and WOMEN are mostly immune from any penal action. @noidapolice arrested the Father saying that… pic.twitter.com/rcRtDBOhZ5
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) July 18, 2024
पोस्ट में लिखा गया है कि उस समय पिता को पत्नी को कार उपहार में देने का वादा करके एक सप्ताह के लिए बच्चे की कस्टडी दी गई थी। उसने उसका पासपोर्ट जमानत के तौर पर रख लिया था। जब पिता बच्चे को वापस करने गया तो उसने पासपोर्ट लौटाने से इनकार कर दिया और उल्टा उस पर हमला कर दिया।
At that time the Father was given the custody of the child for a week after promising to gift a car to the wife. She has kept his passport as a security. When the Father went to return the child she refused to return his passport and instead attacked him.pic.twitter.com/DmFSTVEBUe
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) July 18, 2024
Monsoon Session: मानसून सत्र में सरकार छह नए विधेयक करेगी पेश, कार्य मंत्रणा समिति का किया गया गठन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.