इंडिया न्यूज, पेरिस, 75th Cannes Film Festival News। फ्रांस के जाने-माने शहर कान्स (cannes of france) में दुनिया के भव्यतम फिल्म समारोह, 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (75th Cannes Film Festival) का मंगलवार को रंगारंग आगाज हो गया। भारत की तरफ से केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) की अगुवाई में परंपरागत पोशाक (traditional dress) में भारत का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल (11 member delegation of India) इस फेस्टिवल के रेड कारपेट (red carpet) पर मौजूद दिखा।
भारतीय दल में अनुराग ठाकुर के अलावा एआर रहमान, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, वाणी त्रिपाठी, शेखर कपूर, और लोक गायक मामे खान शामिल रहे।
28 मई तक चलने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की सिने स्टार दीपिका पादुकोण (India’s cine star Deepika Padukone at the Cannes Film Festival) भी देश की ओर से जोरदार मौजूदगी पेश कर रही हैं। उन्हें वहां खास सम्मान दिया गया है। वैसे तो दीपिका साल 2017 से ही इस फेस्टिवल से जुड़ी हुई हैं और यूं तो वह हर साल कान्स में अपने लुक्स से सबको दीवाना बना देती हैं, लेकिन इस बार वह कान्स जूरी मेंबर बनकर गई हैं।
पूरे भारत को उनके ऊपर गर्व है। इस समय सारी दुनिया दीपिका का आत्मविश्वास देख रही है, यह इसलिए क्योंकि कान्स के ओपनिंग इवेंट में दीपिका रेड कार्पेट (red carpet) पर सुनहरे और काले रंग की साड़ी में नजर आईं।
दीपिका ने यहां सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दीपिका का कान्स में भारतीय ट्रेडिशन को दिखाना उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं अब दीपिका ने खुद बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने यहां साड़ी ही पहनी।
दीपिका ने एक इंटरव्यू (Deepika’s interview) में कहा कि वह आशा करती हैं कि इस बार लोग इंडियन सिनेमा (Indian Cinema) के बारे में ज्यादा बात करें और फैशन के बारे में कम। दीपिका ने कहा, लोगों को ये अहसास होना चाहिए कि यहां बहुत कुछ है।
फैशन मजेदार है और ये बहुत ही पर्सनल चीज है। लेकिन मुझे आशा है कि इंडियन मीडिया ने पिछले कुछ सालों में ये एक्सपीरियंस लिया हो और अहसास किया हो कि हम अब ये बताएं कि इंडिया के लिए बड़ा मोमेंट क्या है। हम बताएं कि भारत के लिए सेलिब्रेशन क्या है। भारत के लिए सेलिब्रेशन सिर्फ टैलेंट और सिनेमा है।
राजस्थान के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल इसलिए अहम हो गया है क्योंकि इसमें राजस्थान के जाने माने लोक कलाकार और राजस्थानी सिंगर मामे खान (rajasthani singer mame khan) ने कान्स फिल्म फेस्टिबल के रोड कार्पेट पर भारत की तरफ से लोक गीत परफार्म किया है।
मामे खान को पारंपरिक राजस्थानी आउटफिट में देखा गया। उन्होंने सर पर पगड़ी भी बांधी थी। इस तरह कान्स फिल्म फेस्टिबल में भारत के लिए रेड कार्पेट पर परफार्म करने वाले पहले लोक कलाकार बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया है।
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी विकसित करने के लिए तीसरी राउंड टेबल कांफ्रेंस, सीएम बोले- विश्व स्तरीय आइकानिक सिटी बनेगी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…