संबंधित खबरें
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
India News (इंडिया न्यूज़), India-China Border, दिल्ली: भारत लगातार अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए काम कर रहा है। जब से नरेंद्र मोदी सरकार बनी है लगातार सीमा पर सड़कों सहित कई परियोजनओं का निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आगामी 12 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीमा के विकास कार्य से जुड़े 90 परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे।
इन परियोजनाओं में 22 सड़के, 63 पुल और एक सुरंग शामिल है। यह सुरंग अरुणाचल प्रदेश में बनाई गई है। साथ ही दो हवाई पट्टी की शुरूआत की जाएगी। दोनों पश्चिम बंगाल में स्थित है एक बागडोगरा में और एक बैरकपुर में। साथ ही दो हैलीपैड की शुरूआत होगी, एक राजस्थान में और लद्दाख के ससोमा-सासेर ला में।
सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी की तरफ से यह जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक हम 60 और परियोजनाओं को पूरा कर लेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग कुल मिलाकर 6,000 करोड़ रुपये होगी और इनकी संख्या 150 से 160 होगी। इसलिए यह देश के लिए एक महान क्षण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों पर इतनी सारी परियोजनाएं बनाई जा रही हैं। राजीव चौधरी के अनुसार, यह कदम हमारी सेना के सुरक्षा मेट्रिक्स को मजबूत कर रही है ताकि वे आगे तक तैनात हो सकें।
#WATCH | Lt Gen Rajeev Chaudhry, DG, Border Roads Organisation says, "On 12th September, Defence Minister Rajnath Singh is going to the Jammu region and will inaugurate and dedicate 90 of our projects which constitute 22 roads, 63 bridges, one tunnel that is in Arunachal and two… pic.twitter.com/rWA0fmWBdy
— ANI (@ANI) September 7, 2023
लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि हम अगले 20 दिनों में सेला सुरंग को पूरा कर लेंगे। यह सुरंग 13,000 फीट और उससे अधिक ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी दो लेन वाली सुरंग होगी। हम शिंकू ला सुरंग की योजना के अंतिम चरण में हैं। सुरंग हिमाचल प्रदेश में ज़ांस्कर – लाहौल – स्पीति को जोड़ती है और जब यह सुरंग पूरी हो जाएगी तो यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। आज सबसे ऊंची सुरंग चीन में मिला सुरंग है, जो 15,500 फीट की ऊंचाई पर है। पूरा होने पर यह सुरंग 15,855 फीट की ऊंचाई पर होगी।
राजीव चौधरी के अनुसार, 90 परियोजनाएं में से 26 लद्दाख में और 36 अरुणाचल में हैं। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान पूरी तरह से इन दो राज्यों पर है और हम इन दोनों राज्यों में बहुत आगे और बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और वास्तव में, अगर मैं ऐसा कह सकता हूं, अगले दो से तीन वर्षों में चीन को पीछे छोड़ देंगे।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.